रामनगर: अब नही लगाने होंगे प्रमाण पत्रों के लिए कार्यालयों के चक्कर
रामनगर, अमृत विचार। नगर एवं देहात क्षेत्र में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर एसडीएम ने सिंगल विंडो सिस्टम लागू कर दिया है। आवेदक को प्रमाण पत्र पाने के लिए विभिन्न कार्यालय के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है। तहसील, विकासखंड, नगर पालिका के जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिकारियों के कार्यालय में ही आवेदन करना है।
एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि नगर क्षेत्र में नगर पालिका एवं विकासखंड स्तर पर तीन ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहे है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदकों को विभिन्न विभागों के चक्कर कटाए जा रहे है।
या आवेदक सीधे एसडीएम कार्यालय पहुंच जा रहा है। अब सभी को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने सभी पालिका सभासदों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधानों से सहयोग की अपेक्षा की है। एसडीएम राहुल साह ने बताया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 21 दिन के अंदर आवेदन प्रस्तुत करने, 30 दिनों तक आवेदन करने, 30 दिवस के पश्चात आवेदन करने, 1 वर्ष के पश्चात आवेदन करने के लिए आवश्यक अभिलेख की स्थिति भी स्पष्ट कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी एसोसिएशन, आदि द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल एवं मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजे थे, जन्म मृत्यु पंजीकरण में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए मार्गदर्शन मांगा था।
जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार संबंधित जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। श्रेणी के अनुसार 7 दिन से लेकर 15 दिन तक प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे। सभी जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से करें। और आवेदक का आवेदन प्रपत्र प्राप्त करते समय सावधानी के चेक कर खामियों की जानकारी, एक ही बार बता दे, बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं कटवाए। उधर खंड विकास अधिकारी उमाकांत पंत ने बताया कि एसडीएम के आदेश को लागू कर दिया गया है तीनों ग्राम पंचायत अधिकारियों को बता दिया गया है कि निर्देशानुसार कार्रवाई करें और आवेदक को एक ही बार सभी दस्तावेजों की जानकारी दे और उसका मोबाइल नंबर भी प्राप्त कर ले।
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनने पर तुरंत उसे सूचित करें। उन्होंने कहा की जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर किसी प्रकार का दबाव ग्राम पंचायत अधिकारियों पर नहीं बनाये। यदि निर्धारित समय के भीतर आवेदक को प्रमाण पत्र नहीं मिला तो कड़ी कार्रवाई होगी।
