Auraiya व Farrukhabad में बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, नीम करोरी धाम पहुंचें भक्त

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया व फर्रुखाबाद में बुढ़वा मंगल के अवसर पर हनुमान मंदिरों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब।

औरैया व फर्रुखाबाद में बुढ़वा मंगल के अवसर पर हनुमान मंदिरों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। इस दौरान जगह-जगह अखंड पाठ के अलावा सुंदर कांड भजन-कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन हुआ।

कानपुर टीम, अमृत विचार। औरैया व फर्रुखाबाद में बुढ़वा मंगल के अवसर पर हनुमान मंदिरों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। इस दौरान जगह-जगह अखंड पाठ के अलावा सुंदर कांड भजन-कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन हुआ।

औैरैया में पूजन के बाद भक्तों ने हवन किया

जनपद में बुढ़वा मंगल के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों ने कलयुग के सच्चे आराध्य हनुमान जी का सच्चे मन से स्मरण करते हुए पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही हनुमान मंदिरों पर श्रद्धा का सैलाब देखने को मिला। शहर के अलावा जिले के विभिन्न कस्वों एवं ग्रामीण अंचलों में हनुमान जी की भव्य झांकियां सजाई गई। इसके साथ ही जगह-जगह अखंड पाठ एवं सुंदरकांड, कीर्तन भजन व भंडारों के आयोजन हुए। मंदिरों पर पवन पुत्र अंजनी सुत हनुमान के जयकारे गूंजते रहे। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

बुढ़वा मंगल के मौके पर श्रद्धालुओं ने वीर बजरंगी हनुमान की श्रद्धा के साथ हनुमान मंदिरों पर पहुंचकर हवन-पूजन करते हुए प्रसाद चढ़ाया। शहर गुमटी मोहाल स्थित संकट मोचन मंदिर, महावीर गंज स्थित बड़े हनुमान मंदिर व पंचमुखी हनुमान मंदिर, मोहल्ला बनारसीदास स्थित गोविंद विद्यालय हनुमान मंदिर, ग्राम खरका के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर एवं पढीन सेंगर नदी के समीप स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, ग्राम देवरपुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, ग्राम जरुहौलिया स्थित हनुमान मंदिर के अलावा जिले के विभिन्न कस्वों दिबियापुर, कंचौसी, सहायल, सहार, बेला, याकूबपुर, एरवाकटरा, बिधूना, कुदरकोट, रुरुगंज, अछल्दा, फफूँद, अटसू, अयाना, मुरादगंज, अजीतमल, बाबरपुर  के अलावा ग्रामीणांचलों में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

नगर के संकट मोचन मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, ब्लॉक गेट स्थित विघ्नहर हनुमान मंदिर, आवास विकास स्थित वैभव हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर हनुमान जी की भव्य एवं आकर्षक झांकियां सजाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही। बुढ़वा मंगल की पूर्व संध्या पर जगह-जगह हवन-पूजन के साथ अखंड पाठ, सुंदरकांड हनुमान चालीसा के अलावा भजन कीर्तन के आयोजन हुए, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इसके अलावा घरों में भी हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई।

मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालु भक्त अंजनी सुत हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए मंदिरों पर पहुंचे और स्तुति के साथ प्रसाद चढ़ाया और मन्नतें मांगी। शाम के समय हनुमान मंदिरों पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालु भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि आज मंगलवार की रात शहर के दो स्थान महावीर गंज बड़े हनुमान मंदिर एवं देवकली चौराहा पर रामलीला कमेटी द्वारा धनुष यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 

फफूंद संवाददाता के अनुसार : मंगलवार को नगर के ककोर मार्ग पर स्थित संकटमोचन धाम मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी। साथ ही धार्मिक आयोजन किए गए। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया, वहीं हवन का आयोजन किया गया। संकटमोचन धाम पर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के बूढ़े शरीर की बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की।

इस बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल के रूप मे मनाया जाता है। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धा भाव नजर आ रहा था। वहीं, श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की आराधना की तथा प्रसाद चढ़ाया। वहीं, सेवकों ने श्रृंगार किया तथा अखंड पाठ का आयोजन किया। बच्चों के साथ महिलाएं मंदिर में दर्शन करने संकटमोचन धाम मंदिर पहुंची। वहीं, मंदिर के बाहर लगे मेले में बच्चों ने खिलौने व सोफ्टी आदि की खरीद की तथा मेले में आये झूला झूलकर बच्चों ने लुफ्त उठाया।

वहीं, मंगलवार को नगर में पाता चौराहा पर स्थित बारह धरी हनुमान मंदिर पर सुबह से श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की मूर्ति पर बंधन लगाकर पुष्प अर्पित कर भोग लगाकर मन्नतें मांगी। वहीं, मंदिर के पुजारी लज्जाराम व उनकी पत्नी मीरा देवी नायक ने मंदिर में सुबह से ही साफ-सफाई करके हवन सामग्री जुटाई।

जिसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह संपर्क प्रमुख अखिलेश कटियार ने आचार्य देवीशंकर पाठक को बुलाकर मंदिर पर हवन-पूजन कराया। जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कराया। इस मौके पर अहिवरन सिंह राजपूत, अरविंद यादव, प्राची, सुनील शर्मा, अभय शुक्ला, अशोक अवस्थी, संतोष पांडेय, शिवम कटियार, सुषमा शर्मा, प्रियंका, अंशिका, तनु राजपूत, गीता यादव, कन्हैया लाल दिवाकर सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

फर्रुखाबाद में नीम करोरी धाम में बुढ़वा मंगल पर उमड़ी भक्तों की भीड़

जनपद के हनुमान मंदिरों में बुढ़वा मंगल धूमधाम से मनाया गया। हवन-पूजन के साथ ही भंडारा का आयोजन किया गया। विकास खंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नीबकरोरी में स्थित प्रसिद्ध बाबा नीबकरोरी धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर में घंटे-घड़ियाल गूंजते रहे। इस दौरान जनपद के अधिकारियों ने भी माथा टेक मनौती मांगी। 

नीब करोरी धाम में मंगलवार को  सुबह से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। दोपहर तक आलम यह था कि मंदिर में तिल भर भी जगह नहीं दिखाई दे रही थी। भक्तों के वाहन मंदिर से करीब आधा किलोमीटर दूर मैदान में खड़े करवाए गए। दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी थी। घंटों इंतजार के बाद भक्तों ने बाबा नीबकरोरी के दर्शन कर मत्था टेका।

Mandir

इस दौरान चल रहे सुंदरकांड में भी काफी संख्या में भक्त मौजूद थे। आरती के बाद हलवा व पूड़ी  का प्रसाद बांटा गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह शाक्य, क्षेत्राधिकारी  मोहम्मदाबाद एवं नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी ने भी बाबा के दर्शन किए। मौजूद पुजारी त्यागी जी महाराज ने बताया कि भोर को मंदिर में हवन-पूजन किया गया और फिर दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए।  

पुलिस बल की कमी से धक्कामुक्की, गश खाकर गिरे लोग

बाबा नीबकरोरी धाम में बुढ़वा मंगल को लेकर भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया पुलिसबल पर्याप्त नहीं था। इसके चलते धक्कामुक्की होने लगी। जैसे-तैसे मौजूद पुलिसफोर्स व मंदिर कमेटी के लोगों ने भीड़ को काबू किया। हालांकि गर्मी के चलते भीड़ में फंसे कई वृद्ध एवं महिलाएं गश खाकर गिर गईं।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति