मुरादाबाद: मृतक की वरासत दर्ज न करने के आरोपी शाहपुर तिगरी के लेखपाल निलंबित

मुरादाबाद: मृतक की वरासत दर्ज न करने के आरोपी शाहपुर तिगरी के लेखपाल निलंबित

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री तक वरासत न दर्ज करने की शिकायत पहुंचना शाहपुर तिगरी के लेखपाल सुनील शर्मा को भारी पड़ गया। सदर तहसील के उप जिलाधिकारी विनय पांडेय ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

मामला सदर तहसील के शाहपुर तिगरी का है। यहां के मृतक रामचंद्र पुत्र सुक्खी के वारिसों ने वरासत कराने के लिए सदर तहसील में प्रार्थना पत्र दिया। इसकी रिपोर्ट क्षेत्र के लेखपाल सुनील शर्मा को लगानी थी। आरोप है कि दो साल से वरासत न दर्ज कर इसके लिए 10,000 रुपये की मांग की जा रही थी।

स्थानीय स्तर पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से कर दी। उनके निर्देश पर शाहपुर तिगरी के लेखपाल को तत्काल प्रभाव से उप जिलाधिकारी सदर विनय पांडेय ने निलंबित कर दिया।

उनका कहना है कि 2 साल से वरासत दर्ज न करने का मामला गंभीर है। इसके चलते लेखपाल को निलंबित किया है। रुपये मांगने की बात जांच में स्पष्ट होने के बाद ही इस पर कुछ कह सकते हैं।

वहीं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देश दिया कि शासनादेश के अनुसार अनिवार्य रूप से दो सप्ताह में वरासत दर्ज करना सुनिश्चित करें।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन की हत्या के आरोपी के घर पहुंची पुलिस, पूछताछ व सत्यापन के बाद हुई रवाना
सीतापुर: शॉर्ट सर्किट से पैथालॉजी में लगी आग, लाखों की मशीन जलकर खाक
लापरवाही और भ्रष्टाचार पर योगी सरकार सख्त, मुजफ्फरनगर के चकबन्दी अधिकारी को किया बर्खास्त, इन पर भी हुई कार्रवाई
रामनगर: लकड़ी बीनने गई महिला को बाघ ने बनाया अपना निवाला, घटना के बाद ग्रामीणों में रोष
चित्रकूट: महज पांच रुपये के लिए की थी हत्या, चार भाइयों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया अर्थदंड
बरेली: बरातघरों से 100 मीटर की दूरी के प्वाइंट चिह्नित, यहीं से चढ़ेगी बरात

Advertisement