मुरादाबाद: वरासत दर्ज न करने के शाहपुर तिगरी के लेखपाल निलंबित, मुख्यमंत्री के पास तक पहुंची थी शिकायत
निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने की कार्रवाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री तक वरासत न दर्ज करने की शिकायत पहुंचना शाहपुर तिगरी के लेखपाल सुनील शर्मा को भारी पड़ गया। सदर तहसील के उप जिलाधिकारी विनय पांडेय ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।
मामला सदर तहसील के शाहपुर तिगरी का है। यहां के मृतक रामचंद्र पुत्र सुक्खी के वारिसों ने वरासत कराने के लिए सदर तहसील में प्रार्थना पत्र दिया। इसकी रिपोर्ट क्षेत्र के लेखपाल सुनील शर्मा को लगानी थी। आरोप है कि दो साल से वरासत न दर्ज कर इसके लिए 10,000 रुपये की मांग की जा रही थी।
स्थानीय स्तर पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से कर दी। उनके निर्देश पर शाहपुर तिगरी के लेखपाल को तत्काल प्रभाव से उप जिलाधिकारी सदर विनय पांडेय ने निलंबित कर दिया। उनका कहना है कि 2 साल से वरासत दर्ज न करने का मामला गंभीर है। इसके चलते लेखपाल को निलंबित किया है। रुपये मांगने की बात जांच में स्पष्ट होने के बाद ही इस पर कुछ कह सकते हैं।
वहीं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देश दिया कि शासनादेश के अनुसार अनिवार्य रूप से दो सप्ताह में वरासत दर्ज करना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें:- पेसमेकर और इंसुलिन पंप जैसे प्रत्यारोपण अक्सर प्रतिरक्षा हमलों के कारण विफल हो जाते हैं, इन्हें रोकना जरूरी