बरेली: एनएसएस राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए बरेली की स्वयंसेवक संजना का चयन

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली की जन आदर्श कॉलोनी निवासी संजना सिंह का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने राष्ट्रीय सेवा के सर्वोच्च राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया है।

देश के 40 लाख से अधिक स्वयंसेवकों में 30 उत्कृष्ट स्वयंसेवकों में संजना का चयन सामाजिक एवं युवा गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान स्वयंसेवक श्रेणी वर्ष 2021-22 के लिए किया गया है।

उत्तर प्रदेश से दो स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। संजना सिंह बरेली कॉलेज बरेली की एमए की छात्रा रही हैं और वर्ष 2019 से लगातार एनएसएस की गतिविधियों में अग्रणी रही हैं। संजना ने पर्यावरण,स्वच्छता, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, महिलाओं को मासिक धर्म संबंधित जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य किया है।

साथ ही कोरोना के समय में में लोगों को सुरक्षित रखने के उपायों के लिए जागरूक किया। संजना ने बताया कि उनकी मां पूनम और पिता स्वतंत्र सिंह के संस्कारों की वजह से ही वह समाज के लिए कार्य कर पा रही हैं।

उनके पिता अग्निशमन सेवा में कार्यरत हैं और इसी वर्ष उन्हें राष्ट्रपति द्वारा अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। संजना बरेली कॉलेज और रुहेलखंड विश्वविद्यालय की दूसरी ऐसी स्वयंसेवक बनी हैं जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले बरेली कॉलेज एवं रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र रहे मोहित शर्मा सम्मानित हुए हैं।

ये भी पढ़ें : बरेली: लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा बृज क्षेत्र ने कसी कमर

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह, कुलसचिव अजय कृष्ण यादव एवं एनएसएस समन्वयक प्रो. सोमपाल सिंह, बरेली कॉलेज बरेली के प्राचार्य प्रो. ओपी राय और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कोमल मित्तल ने संजना को बधाई दी। संजना को पुरस्कार दरबार हॉल, राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में 29 सितंबर को एनएसएस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में दिया जाएगा।

संबंधित समाचार