बरेली: छात्रा पर तेजाब हमले की छानबीन फेसबुक पर

बरेली: छात्रा पर तेजाब हमले की छानबीन फेसबुक पर

बरेली, अमृत विचार। बन्नूवाल कॉलोनी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस की छानबीन का फोकस फिलहाल फेसबुक पर है। दरअसल, छात्रा के फेसबुक फ्रेंड ही उसके लिए सिरदर्द बन गए थे।

अनुमान है कि फेसबुक पर कुछ युवकों से संपर्क तोड़ने और उन्हें ब्लॉक करने के बाद ही छात्रा और उसके भाई पर घर में घुसकर तेजाब से हमला किया गया।

पुलिस ने शक के आधार पर जिन दो युवकों को हिरासत में लिया है, उनमें एक युवक बीसलपुर का ही रहने वाला है और छात्रा के पड़ोस में रहता है। उसके पिता राजेंद्रनगर में एक शोरूम पर गार्ड हैं।

दूसरा युवक सैदपुर हॉकिंस का है और रोडवेज स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान पर काम करता है। इस युवक का कहना है कि फरीदपुर में रहने वाले उसकी बुआ के बेटे से छात्रा बात करती थी। करीब 20 दिन पहले उसकी बुआ के बेटे ने ही उसे छात्रा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने को कहा था। फेसबुक फ्रेंड बनने के बाद वह उससे बातचीत भी करने लगा था। दूसरे युवक के मुताबिक छात्रा ने एक अन्य युवक से जनवरी में बातचीत बंद कर दी थी।

इलेक्ट्रानिक्स की दुकान पर काम करने वाले युवक ने यह भी बताया कि छात्रा ने उसे बताया था कि एक युवक के प्रपोज करने पर उसने उसे ब्लॉक कर दिया था। उसकी बुआ के बेटे से भी साल भर पहले छात्रा ने संपर्क तोड़ दिया था।

हिरासत में लिए गए युवकों का नाम पीड़ित छात्रा ने ही पुलिस को दिए बयान में बताया है। इज्जतनगर पुलिस और एसओजी ने दोनों युवकों को उठाने के बाद उनके फेसबुक मैसेंजर और कॉल डिटेल चेक की तो पुष्टि हो गई कि दोनों की छात्रा से बात होती थी। इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Advertisement