सीतापुर: एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, लाखों की दवाइयां और दस्तावेज जलकर हुए खाक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। शहर कोतवाली इलाके में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के CMSD स्टोर रूम में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। अचानक लगी आग से ट्रेनिंग सेंटर में मौजूद कर्मियों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों सहित फायर ब्रिगेड को दी।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि इस भीषण आग से स्टोर रूम में रखे कंप्यूटर उपकरण,जिले के दवाइयों का भंडारण सहित कागजी दस्तावेज व अन्य लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया। 

जानकारी के अनुसार,क्षेत्र के मोहल्ला रोटीगोदाम में स्थित स्वास्थ्य विभाग का एएनएम ट्रेनिंग सेंटर मौजूद है। इसी सेंटर के एक हिस्से पूरे जिले की दवाइयों सहित अन्य उपकरणों के CMSD स्टोर है। बताया जाता है कि सुबह करीब 9:30 के बीच अचानक स्टोर रूम में आग लग गयी।

आग लगने का कारण स्टोर रूम में लगा बिजली उपकरण के बॉक्स में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इसी भीषण आग से काफी ऊंचाई तक धुएं का गुब्बार उठने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। फायर कर्मियों ने तीन गाड़ियों के पानी की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ हरपाल सिंह का कहना है कि इस स्टोर रूम में पूरे जिले की दवाइयां और अन्य सामान स्टोर किया जाता है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। नुकसान का आंकलन आग बुझने के बाद किया जाएगा।

फायर प्रभारी सुभाष सिंह का कहना कि आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है कहीं पर अभी आग की लपटें और धुंआ उठ रहा है। बिल्डिंग में फायर इंस्टूमेंट के सवाल पर फायर अधिकारी ने सर्वे के बाद जांच पड़ताल की बात कहकर पलड़ा झाड़ लिया हैं। इस भीषण आग से लाखों रुपयों की दवाइयां और अन्य उपकरण जलकर बर्बाद होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-एशियन गेम्स 2023: चीन में एबाद अली ने लहराया अयोध्या का परचम, पुरुष नौकायन में झटका कांस्य पदक

संबंधित समाचार