बस्ती: पुलिस ने दीपक हत्याकांड का किया खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के सोनहा थाने की पुलिस ने मंगलवार को दीपक चौरसिया हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के कन्थई ग्राम में 24 सितम्बर को दीपक चौरसिया की हत्या कर दी गयी थे जिसमें पीड़ित द्वारा चार व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर भी दिया गया था।

घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी थी। सोनहा थाने की पुलिस, स्वाटी टीम, एसओजी एंव सर्विलांस के प्रयास से हत्या करने वाले दोनों अभियुक्तो उमाशंकर चैरसिया उर्फ बब्बलू तथा उसकी पत्नी लालमती निवासी ग्राम कन्थई को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त सामान को बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन लोगो का आपसी विवाद काफी दिनों से चला आ रहा है। लालमती से कुछ दिन पहले मृतक की पत्नी तथा उसकी मां से विवाद हो गया था जिसमे लालती देवी के पर चरित्र को लेकर टिप्प्णी किया गया था। 

इस बात को लालमती ने अपने पति उमाशकंर को बतायी और दोनो ने हत्या की योजना बनायी जिसके तहत 24 सितम्बर को पति-पत्नी ने मिल कर कमरे मे सो रहे दीपक चौरसिया की लोहे की राड से हमला करके हत्या कर दी तथा वहां से भाग निकले थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो के विरूद्व मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-एशियन गेम्स 2023: चीन में एबाद अली ने लहराया अयोध्या का परचम, पुरुष नौकायन में झटका कांस्य पदक

संबंधित समाचार