
भारत में पेशेवरों के लिए जेप्टो सबसे पसंदीदा स्टार्टअप: लिंक्डइन रैंकिंग
नई दिल्ली। ई-वाणिज्य मंच जेप्टो पेशेवरों के पसंदीदा कार्यस्थल के मामले में भारत में शीर्ष स्टार्टअप के रूप में उभरा है। कामकाजी पेशेवरों से जुड़े मंच लिंक्डइन ने बुधवार को ‘शीर्ष 25 भारतीय स्टार्टअप सूची’ जारी की।
इसमें उन उभरती कंपनियों को शामिल किया गया है जहां पेशेवर काम करना चाहते हैं। इस सूची में जेप्टो के बाद ई-किराना ऐप, ईवी कैब एग्रीगेटर ब्लूस्मार्ट, फिनटेक कंपनी डिट्टो इंश्योरेंस, ऑडियो ओटीटी मंच पॉकेट एफएम और स्काईरूट एयरोस्पेस शामिल हैं।
यह सूची लिंक्डइन के डेटा पर आधारित है। कर्मचारी की संख्या में इजाफा, नौकरी चाहने वालों की रुचि, कंपनी तथा उसके कर्मचारियों के बीच जुड़ाव के मामले में जेप्टो अग्रणी स्टार्टअप के रूप में उभरा हैं। पिछले साल वह चौथे स्थान पर था।
लिंक्डइन इंडिया की संपादकीय प्रमुख एवं करियर विशेषज्ञ निराजिता बनर्जी ने कहा, यह वास्तव में उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की सूची में शामिल 20 स्टार्टअप में से 14 ने पहली बार इस सूची में जगह बनाई हैं, जो भारत के स्टार्टअप क्षेत्र में नवाचार की अपार संभावनाओं तथा बेहतरीन गति को रेखांकित करता है।
ये भी पढ़ें- ‘भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, घोटाले’: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध भाजपा का आरोप-पत्र जारी
Comment List