रुद्रपुर: क्रय केंद्रों पर समय से बारदाना उपलब्ध कराएं आरएफसी: डीएम
रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने धान क्रय से संबंधित विभागीय अधिकारियों व क्रय एजेंसियों के साथ धान खरीद 2023-24 की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने आरएफसी को सभी धान क्रय केंद्रों में समय से बारदाना उपलब्ध कराने, जनपद में एक अधिकारी की तैनाती करने के साथ ही लालपुर में एक क्रय केंद्र खोलने के निर्देश दिये।
मंगलवार की देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि धान खरीद में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर समन्वय स्थापित करते हुये त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये। साथ ही अपर जिलाधिकारी व धान क्रय प्रभारी को किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक क्रय केंद्र लालपुर (किच्छा) में खोलने के निर्देश दिये। सभी मंडी समिति के सचिवों को क्रय केंद्रों पर समय से कांटा, नमी मापक यंत्र, पंखा, पीने का पानी, किसानों के बैठने आदि की सभी व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिये।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्रय केंद्रों पर कॉमन धान व ग्रेड ए धान का सैंपल भी रखने के निर्देश दिये। ताकि किसानों को पता चल सके। सभी धान क्रय एजेंसियों को अपने-अपने सुपरवाइजरों का नाम, मोबाइल नंबर की सूची अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ताकि आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी व धान क्रय प्रभारी जय भारत सिंह, आरएफसी बीएल फिरमाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पांडेय, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, वरिष्ठ विपणन अधिकारी अतुल चतुर्वेदी सहित मंडी समिति के सचिव आदि उपस्थित थे।