आत्मनिर्भर होने की दिशा में कदम उठाएं महिलाएं : महापौर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी के तीन कलश तिवारी मंदिर के प्रांगण में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के तत्वावधान में महिला जागरूकता अभियान हुआ। 
  
डूडा की सीएमएम गरिमा व परियोजना अधिकारी यामिनी रंजन ने 350 से अधिक महिलाओं को चालीस विधाओं में प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता राजलक्ष्मी त्रिपाठी और संचालन इंजीनियर रवि तिवारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि आत्मनिर्भर होने के लिए महिलाओं को आगे आना चाहिए। इससे वह स्वावलंबी बनकर परिवार के लिए महत्वपूर्ण साबित होगीं। योजना महिलाओं के विकास को लेकर मील का पत्थर साबित होने जा रही है। 

अध्यक्षता कर रहीं राजलक्ष्मी त्रिपाठी ने कहा कि 3 महीने, 6 महीने तथा साल भर के चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के प्रशिक्षण में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं शामिल हों। दीपक चौधरी, विजय प्रताप, रमेश गुप्ता राना, अतुल उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी : नदी किनारे मिला 10 दिन से लापता युवक का नर कंकाल, पुलिस कर रही जांच

संबंधित समाचार