उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अफसर : DM 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। उद्यमियों की समस्याओं का सम्बंधित अधिकारी त्वरित समाधान करें। ये निर्देश जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की बैठक में दिए। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जिले में उद्यमियों को इन्वेस्ट की बेहतर सुविधा व निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये । 
    
बैठक में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अजय सिन्हा ने एनएच-28 से शुजागंज तक छह किमी. सड़क व नाली खराब होने की समस्या उठाई। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को त्वरित समाधान कराने को कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापारी व उद्यमी लखनऊ-अयोध्या मार्ग एनएच-27 के किलोमीटर 8.000 से 137.970 के मध्य दोनों तरफ आईआरसी के अनुसार सड़क के मध्य से 40 मी. बील्डिंग लाइन छोड़कर होटल, रेस्टोरेंट या अन्य किसी भी प्रकार के कॉमर्शियल भवन निर्माण की अनुमति दी जा सकती है। 

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधे रास्ते के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से अनुमति लेने के लिए आवेदन करना आवश्यक है। बैठक में उपायुक्त उद्योग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित आवास विकास, पर्यटन, वन, यूपी सीडा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के सामने व्यापारियों ने रखी समस्याएं

संबंधित समाचार