बरेली: नीट की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई पर तेजाब हमले के आरोपी ने कुबूल किया अपना गुनाह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। नीट की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई के चेहरे पर रात में घर में घुसकर तेजाब डालने वाला वही युवक निकला जिसके बारे में छात्रा के चाचा को काफी सीधासादा होने का भ्रम था।

दो महीने पहले छात्रा के बातचीत बंद कर देने से वह तनाव में था और महीने भर से उस पर हमला करने की योजना बना रहा था। जो तेजाब उसने छात्रा पर डाला, उसे खुद घर पर बनाया था। छात्रा के घर के बराबर में खड़े एक पेड़ पर चढ़कर वह दूसरी मंजिल पर उसके कमरे में पहुंचा और तेजाब से हमला कर उसी तरह घर लौट गया।

बन्नूवाल नगर में चाचा के साथ किराए के मकान में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई के चेहरे पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने उसके पड़ोस में रहने वाले युवांश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि छात्रा से उसकी बातचीत फरवरी में ही शुरू हुई थी लेकिन दो महीने पहले उसने दूसरा मकान किराए पर ले लिया और उससे बातचीत बंद कर दी।

कई बार समझाने पर भी वह नहीं मानी तो वह तनाव में आ गया और बदला लेने की योजना बनाने लगा। सोमवार देर रात वह छात्रा के घर के बराबर खड़े पेड़ पर चढ़कर उसके कमरे तक पहुंचा और तेजाब फेंकने के बाद छज्जे के सहारे उतरकर घर भाग आया। इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार को जेल भेजा जाएगा।

घर पर तेजाब बनाने के लिए महीने भर करता रहा प्रयोग
युवांश ने बताया कि बाजार में उसे असली तेजाब नहीं मिला तो उसने खुद तेजाब तैयार किया। आईवीआरआई गेट के पास एक दुकान से सल्फ्यूरिक एसिड लेकर उसमें टॉयलेट क्लीनर और कई और केमिकल मिलाए। यह तेजाब तैयार करने में उसे करीब एक महीना लग गया। इस तेजाब का प्रयोग पहले उसने एक जानवर पर किया। इसके बाद सोमवार देर रात छात्रा और उसके भाई पर हमला किया। अपने बचाव के लिए वह मिर्च स्प्रे भी ले गया था ताकि कोई उस पर हमला करे तो वह उसे स्प्रे करके भाग आए।

छात्रा और उसके भाई का मोबाइल चुराकर लाने की गलती पड़ी भारी
युवांश ने बताया कि तेजाब डालने के बाद उसने छात्रा और उसके भाई का मोबाइल उठा लिया। अपने घर पहुंचने के बाद दोनों मोबाइल बंद करके अपने पास रख लिए। एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने दोनों मोबाइल अपने घर पर ही स्विच ऑफ किए। इसी वजह से उसे ट्रेस कर लिया गया। उसने ही अपने घर से दोनों मोबाइल बरामद कराए हैं। हालांकि इससे पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा। सारे सुबूत सामने रखने पर अपना गुनाह कबूल कर लिया। बोला, अगर उसे पता होता कि मोबाइल फोन की लोकेशन से उसका राज खुल जाएगा तो वह उन्हें रास्ते में ही फेंक देता।

रो पड़े माता-पिता, बोले- सारे सपनों पर फेर दिया पानी
युवांश के पिता अनिल गंगवार और मां बुधवार को थाने पहुंचे। दोनों को यकीन था कि उनके बेटे ने ऐसी हरकत नहीं की होगी, लेकिन जब पुलिस ने पूरा घटनाक्रम बताया तो वे दोनों सकते में गए। बोले, बेटे ने बहुत शर्मनाक घटना की है। मां ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि बेटा पढ़लिखकर इंजीनियर बनेगा, लेकिन उसने सारे सपने तोड़ दिए। इतना कहकर दोनों रो पड़े।

पीड़ित छात्रा से मिलीं पैनी नजर संस्था की अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी की रुहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष हैदर अली और पैनी नजर संस्था की अध्यक्ष अधिवक्ता सुनीता गंगवार तेजाब हमले में झुलसे भाई-बहन से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं। सरकार को इन्हें रोकने के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए।

उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि घर में घुसकर तेजाब हमले करने में नहीं चूक रहे हैं। दोनों के साथ प्रांत तिरंगा शाखा प्रमुख जनक प्रसाद, जिलाध्यक्ष राम सिंह मौर्य, रोहिलखंड प्रांत कार्यालय प्रभारी वहीद अहमद और जिला महासचिव बसंत कुमार चौहान भी थे।

ये भी पढे़ं- बरेली: एसएसपी कार्यालय में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को एसपी ट्रैफिक ने कराया गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार