Hamirpur Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर… टायर के नीचे दबने से मासूम की मौत, परिजन बेहाल
हमीरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर बाइक पर बैठे मासूम की दबकर मौत।
हमीरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठे मासूम की दबकर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच शुरू की।
हमीरपुर, अमृत विचार। राठ महोबा मार्ग पर सैदपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में अपने पिता और चाचा के साथ बैठे चार वर्षीय मासूम बच्चे की ट्रक के टायर के नीचे दबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मासूम बच्चे की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रक व उसके चालक को अपनी हिरासत में ले लिया।
मझगवां थाने के कुलहैंडा गांव निवासी विनीत विश्वकर्मा बसेला स्टैंड पर लोहे और वेल्डिंग की दुकान किए हुए है। बुधवार की शाम दुकान के लिए डीजल लेने के लिए विनीत अपने छोटे भाई अवधेश और चार वर्षीय मासूम पुत्र प्रताप उर्फ बाबू को बाइक में बैठकर सैदपुर गांव स्थित विमला पेट्रोल पंप में आया हुआ था। डीजल लेकर वापस लौटने के दौरान पेट्रोल पंप के पास ही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक पर सवार प्रताप उर्फ बाबू की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। मासूम बच्चे की माँ रूबी व भाई सागर सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक एवं उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
