अयोध्या: पोर्टल पर फीड नहीं मातृत्व अवकाश, शिक्षिकाएं कैसे लें छुट्टी
फीडिंग के फेर में रद्द हो जाता है अवकाश आवेदन
अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग की गलतियों का खामियाजा महिला शिक्षिकाओं को भुगतना पड़ रहा है। विभाग द्वारा स्वीकृत किए गए मातृत्व अवकाश की मानव संपदा पोर्टल में फीडिंग न होने के कारण चाइल्ड केयर लीव को रद किया जा रहा है।
दो सालों से शिक्षकों के समस्त अवकाश मानव संपदा पोर्टल के जरिए स्वीकृत किए जा रहे हैं। इससे पहले आफलाइन अवकाश प्रदान किए जाते थे। मानव संपदा पोर्टल के अस्तित्व में आने से पहले भी महिला शिक्षिकाओं को मातृत्व, सीसीएल, मेडिकल एवं पुरुष शिक्षकों को भी मेडिकल अवकाश दिए गए हैं। यह सभी अवकाश विभाग द्वारा स्वीकृत किए गए थे।
इसके बावजूद विभाग दिए गए अवकाशों को मानव संपदा पोर्टल पर अपडेड नहीं करा सका। इससे पूर्व तमाम सीसीएल अवकाश ऐसे भी स्वीकृत किए गए जिनमें पोर्टल पर मातृत्व अवकाश ही अपडेट नहीं था। ऐसे में सवाल उठ रहा था कि जब पोर्टल पर मातृत्व अवकाश ही नहीं दर्ज है तो सीसीएल यानि चाइल्ड केयर लीव की स्वीकृति कैसे कर दी जाए। बताया जाता है कि उन महिला शिक्षिकाओं की सीसीएल रिजेक्ट कर दी जिनका मातृत्व अवकाश पोर्टल पर दर्ज नहीं था।
विभाग ने शिक्षकों से मांगा अवकाश का ब्यौरा
अब हालात यह हैं कि विभाग शिक्षकों से ही विभिन्न अवकाशों की जानकारी मांग रहा है। आफलाइन छुट्टियाें के दौर में सर्विस बुक में इन्ट्री न होने के कारण सही सूचनाएं मिलने को लेकर भी संदेह है। हास्यास्पद है कि विभाग के पास स्वयं स्वीकृत की गईं छुट्टियों का ब्यौरा नहीं है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि पोर्टल पर ही मातृत्व अवकाश फीड ही नहीं है इसके लिए निदेशालय को पत्र भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की रोज होगी निगरानी, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
