लखनऊ : डेंगू के 29 नये मरीज मिले, पांच घरों को नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। ढेरों कवायदों के बाद भी व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में एक बार फिर 29 लोगों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। सबसे अधिक मरीज अलीगंज इलाके में पाये गये हैं। अलीगंज में पांच मरीज डेंगू से पीड़ित मिले हैं। बीते कुछ दिनों से राजधानी में रोजाना दो दर्जन के करीब डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।

दरअसल, डेंगू के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीमों की तरफ से रोजाना कोशिशे की जा रही हैं। उसके बाद भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। रोजाना दो दर्जन के करीब मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने जिले के संजोग नगर ,राजेंद्र नगर चौराहा ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  मलेशिया मऊ, राम धर्म कांटा आदिल नगर, इको गार्डन, एग्जान मोंटेसरी स्कूल कैंबेल रोड, मायावती कॉलोनी तकरोही, सेक्टर 6 वृंदावन योजना पेट्रोल पंप के पास के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया तथा जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।

आज ऐशबाग-2, अलीगंज-5, चन्दरनगर-3, इन्दिरानगर-4, चिनहट-3, एनके रोड-3, टूडियागंज-4, सिल्वर जुबली-3, रेडक्रास में 2 मरीज डेगू धनात्मक पाये गये हैं। इसके अलावा लगभग 470 घरों के आस-पास मच्छरजनित स्थितियों की जांच भी टीम ने की है। जिसमें से 5 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : CM से अभिनेता अनुपम खेर ने की मुलाकात, कहा- योगी जी... आपसे मिलकर ऊर्जा मिलती है 

संबंधित समाचार