बरेली: दो साल पूरे होते ही बिथरी ब्लॉक में तख्तापलट की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

प्रमुख से नाराज करीब 75 बीडीसी सदस्य भूमिगत, एक-दो दिन में अविश्वास प्रस्ताव के लिए शपथपत्र देने का दावा

बरेली, अमृत विचार। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दो साल पूरे होने के साथ जैसे ही अविश्वास प्रस्ताव लाने का रास्ता साफ हुआ, सबसे पहले बिथरी चैनपुर में तख्ता पलट की तैयारी शुरू हो गई है। ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमारी पर आपत्तिजनक आचरण का आरोप लगाकर करीब 75 बीडीसी सदस्य भूमिगत हो गए हैं। दावा किया जा रहा है कि एक-दो दिन में ही बीडीसी सदस्यों की ओर से डीएम के समक्ष ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने संबंधी शपथ पत्र देकर परेड करने संबंधी दरख्वास्त दे दी जाएगी।

ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की पृष्ठभूमि एक पूर्व विधायक के साथ किए गए सियासी विश्वासघात से जुड़ी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि बृजेश कुमारी ने पूर्व विधायक के समर्थन से ही ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पाई थी लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काटा तो ब्लॉक प्रमुख ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया।

इसी कारण कई महीनों से उनका तख्तापलट करने की तैयारी की जा रही थी जो अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए न्यूनतम दो साल की मियाद पूरी होते ही क्रियान्वित होनी शुरू हो गई हैं। बृजेश कुमारी की प्रमुखी उनके पति हरेंद्र पटेल चला रहे हैं। समीकरण अब उनके प्रतिद्वंद्वी विजेंद्र पटेल के पक्ष में जाते दिखने लगे हैं जो पार्टी के कुछ नेताओं की मदद से अपने भाई की पत्नी की ताजपोशी के लिए सक्रिय हो गए हैं। विजेंद्र ने सांसद संतोष गंगवार को चुनाव लड़ाया था लेकिन बाद में सपा में चले गए थे। इस मामले में कई बार कोशिश करने के बावजूद ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमारी के पति हरेंद्र पटेल ने फोन रिसीव नहीं किया।

शिक्षामित्र थीं बृजेश, चुनाव लड़ने को दिया था इस्तीफा
ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव लड़ने से पहले बृजेश कुमारी ने शिक्षामित्र पद से इस्तीफा दिया था। वह अपने गांव से चुनाव भी नहीं लड़ी थीं। वह भोजीपुरा इलाके के एक गांव से निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं। बताया जा रहा है कि पत्नी की प्रमुखी का मजा ले रहे हरेंद्र पटेल के व्यवहार से कई बीडीसी सदस्य नाराज थे। उनकी बैठकों में भी नहीं आ रहे थे। पिछले दिनों बृज क्षेत्र अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में सांसद संतोष गंगवार की मौजूदगी के बावजूद बीडीसी सदस्य नहीं पहुंचे थे।

काफी जोर-आजमाइश से भरा था ब्लॉक प्रमुख का चुनाव
भाजपा नेता हरेंद्र पटेल की पत्नी बृजेश को ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र सिंह के छोटे भाई की पत्नी स्वाति सिंह टक्कर दे रहीं थीं। सपा नेता संदेश कन्नौजिया की पत्नी अपर्णा भी मैदान में थीं। विधायक के समर्थन की वजह से हरेंद्र पटेल चुनाव जीत गए थे। उन्हें 57 बीडीसी सदस्यों का समर्थन मिला था। विजेंद्र पटेल ने बताया कि तमाम बीडीसी सदस्य ब्लॉक प्रमुख के आचरण से असंतुष्ट थे। कोई बीडीसी सदस्य कहीं नहीं गया है। ज्यादातर लोग अपनी रिश्तेदारी या अपने घरों में ही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: भूमि का बैनामा कराने के नाम पर 30 लाख ठगे, किया जानलेवा हमला

संबंधित समाचार