रामपुर: लोनिवि मंत्री के कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष भड़के, बोले- भाजपा में पिछड़ों के लिए मंच पर कोई जगह नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के कार्यक्रम में हंगामा हो गया और जोरदार नारेबाजी हुई। पिछड़ों को सम्मान नहीं मिलने पर पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष चेतन स्वरूप मौर्य भड़क गए। उन्होंने दो टूक कहा कि भाजपा में पिछड़ों के लिए मंच पर कोई जगह नहीं है। भरी सभा में भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष को बिफरते देख भाजपा के पदाधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने चेतन प्रसाद मौर्य की मान मनोवल शुरू कर दी और जैसे-तैसे उन्हें शांत कराया।

कोसी मंदिर रोड स्थित उत्सव पैलेस में शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद का कार्यक्रम था। कार्यक्रम से पहले उत्सव पैलेस का हॉल भर चुका था। जगह नहीं मिलने पर पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष चेतन स्वरूप मौर्य भड़क गए और चीख-चीखकर कहने लगे कि पिछड़ों के लिए न तो नीचे जगह है और न ही मंच पर जगह है।

इस दौरान कुछ कार्यकर्ता भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाने लगे। हंगामा बढ़ते देख अवधेश शर्मा, शिवा शर्मा और भाजपा युवा के जिलाध्यक्ष ऋषभ शर्मा समेत कई अन्य भाजपाइयों ने मौके की नजाकत को समझते हुए पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष को जैसे-तैसे शांत कराया। इसके बाद कार्यक्रम सुचारू हुआ।

यह भी पढ़ें- रामपुर: जानलेवा हुआ डेंगू...बुखार से तीन मौत, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार