
बरेली: कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर धोखाधड़ी और अपहरण की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज
सोनू सागर ने लगाया आरोप, आत्महत्या की धमकी के बाद हरकत में आई पुलिस
बरेली/सिरौली, अमृत विचार। कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं सिरौली नगरपंचायत चेयरमैन पति समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, दलित उत्पीड़न आदि गंभीर आरोपों में तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। सिरौली नगर के मोहल्ला गढ़ी निवासी सोनू सागर ने लिखाई रिपोर्ट में बताया कि 21 सितंबर को आंवला जाते समय नगर पंचायत चेयरमैन पति अशफाक बेग ने अपने हथियारबंद तीन साथियों के साथ उन्हें रोका ओर मारपीट की और जाति सूचक शब्द कहकर कर अपहरण करने की कोशिश की।
उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि अशफाक बेग ने केसरपुर गांव में वोट होते हुए सिरौली में वोट बनवा लिया और कूटरचित तरीके से चेयरमैन का चुनाव जीता है। उन्होंने एक सप्ताह पहले अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र देकर चेयरमैन का चुनाव निरस्त कर दोबारा चुनाव कराने की मांग की थी।
28 सितंबर को चेयरमैन पति ने उनके खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने आदि आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस पर सोनू ने मुख्यमंत्री आवास पर परिवार सहित आत्महत्या करने की चेतावनी देकर उच्च अधिकारियों को एक्स पर पोस्ट की और पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
शुक्रवार को सिरौली पुलिस ने सोनू की ओर से अशफाक बेग निवासी मोहल्ला प्यास कस्बा सिरौली और तीन अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, अपहरण की कोशिश, एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी सिरौली राजेश कुमार ने बताया कि अशफाक बेग एवं उनके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- गरीबरथ एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, पति की मौत की सूचना सुनकर आ रही थी बरेली
Comment List