गोंडा : स्कूली बच्चों ने रैली निकाल स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। मनकापुर कस्बा स्थित सेंट थॉमस स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत शनिवार को जागरुकता रैली निकाली और लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया।  

सेण्ट थॉमस स्कूल मनकापुर के प्रबंधक नौशाद खान की देखरेख में निकाली गयी जागरूकता रैली विद्यालय से क्रासिंग तिराहा, चौक बाज़ार होते हुए वापस विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान बच्चों ने जगह-जगह लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। बच्चों ने नारे लगाकर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने तथा सड़कों पर कचरा नहीं फेंकने का आग्रह किया। रैली के दौरान बच्चों ने "हम सब का यही है सपना स्वच्छ भारत हो अपना, खूबसूरत होगा देश का हर छोर क्योंकि सफाई करेंगे हर ओर जैसे नारे लगाए। जागरुकता रैली में चेयरमैन मनकापुर दुर्गेश कुमार उर्फ़ बबलू सोनी, सभासद वैभव सिंह, विद्यालय संरक्षक मुश्ताक़ अहमद खान, इक़रार खान लड्डन, प्रधानाचार्य डी.के. शुक्ला, राजू खान, गुलशन खान, लियाक़त खान, अज़ीज़ खान, अनूप साहू ,अभिषेक,आर.डी.सर सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : गोण्डा : ग्राम प्रधान को गोली मारने की धमकी, तीन पर केस दर्ज

संबंधित समाचार