Kanpur: फजलगंज से बर्रा बाईपास को जोड़ेगा एलीवेटेड पुल, विधायक सुरेंद्र मैथानी ने नितिन गडकरी से मिलकर मांगी स्वीकृति

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के फजलगंज से बर्रा बाईपास को जोड़ेगा एलीवेटेड पुल।

कानपुर के फजलगंज से बर्रा बाईपास को एलीवेटेड पुल जोड़ेगा। 1250 करोड़ के प्रस्तावित एलिवेटेड पुल की बात फिर से बढ़ी। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने नितिन गडकरी से मिलकर स्वीकृति मांगी।

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाले एक और पुल की बात आगे बढ़ी है। फजलगंज से गोविंद नगर होते हुए पराग डेयरी तक प्रस्तावित एलिवेटेड पुल को जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है। शुक्रवार को स्थानीय विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पुल के निर्माण की स्वीकृति के लिए सड़क परिवाहन एवं राज्यमार्ग नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए पुल का निर्माण कार्य कराने की मांग की। विधायक के अनुसार नितिन गडकरी ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।    

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि, फजलगंज से चावला मार्केट चौराहा और नन्द लाल चौराहा को पार कर एलिवेटेड पुल बनने से लोग सीधे बर्रा बाईपास के रास्ते हाईवे से जुड़ जाएंगे। पराग डेयरी से लगभग 500 मीटर ही दूरी हाइवे से रह जाएगी। जिससे लोग जाम में नहीं फसेंगे। मैथानी ने कहा कि प्रस्तावित प्रोजेक्ट जिसकी लागत लगभग 1250 करोड़ है। प्रोजेक्ट की डीपीआरभी बनी हुई है।

पुल निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण भी नहीं करना होगा। उन्होंने बताया कि और हाईवे से छह किलोमीटर की रेंज में आबादी होने की वजह से हाईवे योजना के नियमानुसार भी पुल को बनाया जा सकता है। विधायक ने मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर कहा है कि उत्तर प्रदेश के राज्यांश को मुख्यमंत्री योगी से स्वीकृति करा दूंगा। जिस पर नितिन गडकरी ने निर्माण जल्द कराने का आश्वासन दिया है।

पुराना गोविंद पुरी हो जाएगा अनुपयोगी

अभी फजलगंज की ओर से गोविंद नगर जाने वाले राहगीर पुराने गोविंदपुरी पुल का सहारा लेते हैं। गोविंदपुरी पुल की हालत खस्ताहाल होती जा रही है। पुल के बीच में ही कई गाटर ऊपर उठ आए हैं। जो दुर्घटनाओं के साथ ही जान-लेवा भी साबित हो सकता है। कई बार डीबीएस चौराहे के पास ही भीषण जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे राहगीर परेशान होते हैं। एलीवेटेड पुल बनने के बाद लोग ऊपर-ऊपर चावला और नंदलाल चौराहा पार कर लेंगे।

एयर पोर्ट की कनेक्टिविटी को मिलेंगे पंख

एलिवेटेड पुल के निर्माण के बाद एक ओर जहां दक्षिण क्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी, तो वहीं, आठ लाख से भी ज्यादा शहर वासियों को इसका लाभ मिलेगा। इस पुल के बन जाने से न सिर्फ लखनऊ-दिल्ली हाईवे से शहर की कनेक्टिविटी होगी वहीं, एयरपोर्ट से जुड़ने का भी रास्ता साफ हो जाएगा। दादानगर, पनकी, फजलगंज, इस्पात नगर आदि औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी भी पुल के जरिए सीधे हाईवे से जुड़ जाएंगे। उद्यमियों के ट्रक जो अभी दिल्ली या प्रयागराज या लखनऊ की ओर जाने के लिए या उधर से आने के लिए नो इंट्री खत्म होने का इंतजार करते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा।

संबंधित समाचार