
Amrit Vichar: हैलो डॉक्टर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीपद खैरनार बोले- सीने में दर्द, जकड़न, जलन यानी हार्ट अटैक
अमृत विचार के हैलो डॉक्टर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीपद खैरनार ने लोगों के सवालों के जवाब दिए।
अमृत विचार के हैलो डॉक्टर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीपद खैरनार ने लोगों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि सीने में दर्द, जकड़न, जलन व सांस लेने में दिक्कत यानी हार्ट अटैक की संभावना है।
कानपुर, अमृत विचार। दिल की बीमारी में अक्सर सीने में दर्द से होता है, जकड़न, दबाव महसूस होने या जलन की समस्या हो सकती है। हृदय की इस तरह की समस्याएं हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थितियों में भी देखी जाती हैं। कुछ लोगों को बांहों, गर्दन, जबड़े या पीठ में भी दर्द हो सकता है। वहीं, हल्की गतिविधि से या आराम करते समय भी अगर सांस फूलती है तो यह हृदय संबंधी विकारों का संकेत हो सकता है।
सांस की तकलीफ के कई और भी कारण हो सकते हैं, ये फेफड़ों की बीमारियों में भी होने वाली दिक्कत है। हालांकि छाती में दर्द के साथ सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। ये बात अमृत विचार के हैलो डॉक्टर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.श्रीपद खैरनार ने कहीं।
एनजाइना की दिक्कत है, क्या करूं- ? रोशन, उन्नाव
- यह रोग तब होता है, जब दिल में ऑक्सीजन युक्त रक्त के प्रवाह में किसी प्रकार का व्यवधान होता है। तब सीने में दर्द होता है, ऐसे में सबसे पहले कोलेस्ट्रोल व ईसीजी कराए। तनाव से बचें।
पसीना अधिक आता है और धड़कन तेज चलती है ?- प्रशांत तिवारी, शुक्लागंज
- यह समस्या प्रथम चरण के हाइपरटेंशन, व्यायाम न करने व ज्यादा नमक खाने की वजह से होती है। वजन अधिक है तो उसे नियंत्रित करें और शुगर की जांच कराएं।
बाएं तरफ करवट लेकर लेटने पर सीने में अधिक दर्द होता है ?- दिवाकर, घाटमपुर
- अगर यह दर्द बाएं तरह करवट लेकर लेटने से होता है, दाएं तरफ नहीं होता तो सबसे पहले एक्सरे व सीबीसी जांच कराएं। ताकि सटीक जानकरी मिलने पर इलाज शुरू हो।
सीने में रोज चीटी काटने जैसा दर्द होता है ?- विनोद कुमार, आजाद नगर
- यह समस्या दिल की बीमारी की वजह से नहीं है। छाती में भारीपन होता है और पसीना छूटने की भी समस्या हो रही है तो ईसीजी व टीएमटी जरूर कराएं।
चलने में सांस फूलती है, एसिड की भी दिक्कत है?- अजय, लालबंगला
- सांस फूलने की समस्या एजर्ली, अस्थमा, दिल के रोग व मोटापा की वजह से भी हो सकती है। सीने का एक्सरे कराना जरूरी है। इको व सीबीसी की जांच कराएं।
कुछ देर चलने पर ही सांस फूलने की समस्या होने लगती है ? - जितेंद्र कुमार, काकादेव
- धीरे-धीरे चलें और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए व्यायाम जरूर करें। इसके बाद भी दिक्कत रहती है तो डॉक्टर से संपर्क करें और टीएमटी, एचबी व दिल की जांच जरूर कराएं।
सुबह उठने पर दिल के पास थोड़ी देर दर्द रहता है ?- राकेश, रामादेवी
- यह समस्या एसिडिटी की वजह से भी हो सकती है। अगर समस्या काफी समय से है तो घबराएं नहीं। बल्कि एसिडिटी की टेबलेट लें। फिर भी दिक्कत है तो चिकित्सक को दिखाएं।
मां को दो स्टंट पड़े हैं, वहां पर नीला पड़ जाता है ? - ब्रजेश सिंह, फतेहपुर
- खून पतला करने के लिए दवा चलती है, जिससे चमड़ी पतली हो जाती है। इसके लिए दवा का सेवन बहुत जरूरी है। हां, उस जगह बर्फ से सिकाई करने पर राहत मिल सकती है।
तनाव में हथेली से पसीना आता है और घबराहट होती है ?- पुनीत उपाध्याय, दबौली
- यह समस्या होने पर दिमाग को शांत रखने की कोशिश करें। ज्यादा तनाव मत लें। बचाव के लिए प्रतिदिन योग जरूर करें। थायराइड की जांच ऐसे में जरूर कराएं।
डॉक्टर साहब पिता जी की सांस बहुत फूलती है ?- विवेक तिवारी, कल्याणपुर
- सांस फूलने की समस्या दिल व फेफड़े दोनों की वजह से हो सकती है। इसलिए दिल व फेफड़ों की जांच कराएं।
छाती में दर्द होने पर पसीना अधिक आता है ?- संदीप पांडेय, बिठूर
- सबसे पहले टीएमटी जांच कराएं। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दिल की बीमारी है कि नहीं। क्योंकि यह समस्या एसिडिटी की वजह से भी हो सकती है।
20 साल से शुगर से पीड़ित हूं, अब पैरों में जलन काफी होती है ?- आनंद वर्मा, फतेहपुर
- यह समस्या डायबिटीज न्यूरोपैथी की है, इसलिए हार्ट की जांच के लिए इको व ईसीजी कराना जरूरी है।
जबसे कोविड हुआ है, सीढ़ी चढ़ने में दिक्कत होती है ?- पंकज, उन्नाव
- कोविड के बाद यह समस्या आम हो गई है। बचाव के लिए फेफड़ों व दिल की जांच कराएं।
Comment List