काशीपुर: आरओबी मामले में गरमाई राजनीति, पूर्व विधायक बोले जनता को तारीख देना बंद करें

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा आरओबी के निर्माण के पूरे होने की अंतिम तिथि देने के बाद से राजनीति गरमा गई है। जहां जसपुर के कांग्रेस विधायक ने 15 दिसंबर तक आरओबी का निर्माण पूरा न होने पर विधायक आवास पर धरने की चेतावनी दी है। तो वहीं सपा ने भी पूर्व विधायक का पुतला फूंक कर तय तिथि में निर्माण पूरा न होने पर उनके विधायक पुत्र के इस्तीफे की मांग की है।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा व सचिव सरदार अमरदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में काशीपुर महाराणा प्रताप चौक पर काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा का पुतला फूंका। रवि छाबड़ा ने ने कहा की छह वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी काशीपुर से विधायक रहे हरभजन सिंह चीमा सिर्फ काशीपुर की जनता को खोखले आश्वासन और झूठी तारीखें देने का काम कर रहे हैं। छाबड़ा ने कहा कि पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा अपनी जुबान की विश्वसनीयता को खो चुके हैं।

वह दीपक बिल्डर के प्रवक्ता के रूप में आकर जनता को झूठी तारीख देकर सिर्फ भ्रमित कर रहे हैं। कहा कि यदि पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा 15 दिसंबर तक फ्लाई ओवर ब्रिज काशीपुर की जनता को समर्पित नहीं कर पाते हैं तो वह अपने विधायक पुत्र के इस्तीफे का ऐलान करें। वहां पर मो. नाजिम सैफी, विक्की बाटला, आकाश यादव, राजकुमार यादव, इब्ने हसन, अतीक सलमानी, परमजीत, राजविंदर कौर आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार