अमेरिका में बोले जयशंकर, - अगर किसी दूसरे देश के साथ ऐसा होता तो इस पर क्या प्रतिक्रिया आती

अमेरिका में बोले जयशंकर, - अगर किसी दूसरे देश के साथ ऐसा होता तो इस पर क्या प्रतिक्रिया आती

जयशंकर ने एक बार फिर को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कनाडा में अभी जो कुछ हो रहा है अगर यह कहीं और होता तो क्या दुनिया इसे स्वीकार करती? इसे नॉर्मल न बनाएं।

उन्होंने आगे कहा कि कनाडा एक ऐसा देश बन गया है जहां भारत से संगठित अपराध, लोगों की तस्करी के साथ ही, अलगाववाद और हिंसा का मेल है। हमारे दूतावास के सामने हिंसा हुई, और लोगों को निशाना बनाया जाता है।

क्या इसे सामान्य माना जा सकता है। अगर किसी दूसरे देश के साथ ऐसा होता तो इस पर क्या प्रतिक्रिया आती। 

यह भी पढ़ें- पंजाब में किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन खत्म, करीब 600 ट्रेन की आवाजाही प्रभावित 

 

 

Post Comment

Comment List