रामपुर : भोट में कच्ची दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत, दो घायल...परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी

रामपुर, अमृत विचार। कच्ची दीवार गिरने  से  वहां पर खेल रहे पांच बच्चे दब गए।  हादसे के बाद आस पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। उसके बाद किसी तरह से सभी को बाहर निकाला,लेकिन जब तक तीन बच्चों की मौत  हो चुकी थी।  घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। चारों ओर चीख पुकार मच गई।

भोट थाना क्षेत्र के गांव सनकरी निवासी आले हसन का कच्चा मकान है। जिसमे वह भूसा रखता है।दोपहर करीब 12 बजे  जब्बार की बेटी इनायत ( 8) साल,सद्दाम का तीन साल का बेटा अलतमश,सत्तार का बेटा सारिक उम्र तीन साल,छोटे की तीन साल की बेटी अनस, अलीम पुत्र शन्नू वहां पर खेल रहे थे। अचानक से आले हसन के मकान की कच्ची दीवार गिर गई। मलवे में पांचों बच्चे  दब  गए।

चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उसके बाद सभी को बाहर निकाला। उसके बाद डाक्टर के पास लेकर  भागे। जहां डाक्टर ने इनायत,अलतमश, अलीम को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनस और सारिक को अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों बच्चों के परिवारों का रो- रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : प्रेमी के निकाह से इंकार करने पर युवती ने नदी में छलांग लगाकर दी जान, आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार