किच्छा: राष्ट्रीय भारतीय सिख संगठन के आह्वान पर हुआ सिख महासम्मेलन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। राष्ट्रीय भारतीय सिख संगठन के आह्वान पर पीलीभीत में आयोजित हुए सिख महासम्मेलन में किच्छा के दर्जनों किसानों ने हिस्सा लिया। सिख संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवीर सिंह विर्क के आह्वान पर किच्छा के वरिष्ठ किसान नेता जितेंद्र सिंह संधू के नेतृत्व में दर्जनों किसान पीलीभीत के गजरौला कला में आयोजित महासम्मेलन में प्रतिभाग करने पहुंचे। किसान नेता जितेंद्र संधू ने बताया कि महासम्मेलन में सिख समाज से जुड़ी तमाम अहम समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया और आगामी रणनीति तय की गई।

बताया कि वर्तमान में करीब 50 हजार से अधिक सिख परिवार जो कई पीढ़ियों से कच्ची जमीन पर निवास कर रहे हैं तथा वर्तमान में उन गरीब परिवारों को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने  बताया कि सिख समाज की समस्याओं को लेकर जनता को जागरूक करने के साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार से समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की मांग की गई है।

सिख महासम्मेलन में किच्छा से देवेंद्र सिंह विर्क, जगरूप सिंह, अमरजीत सिंह विर्क, संतोख सिंह, जुगराज सिंह, गुरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदेव सिंह, बलदेव सिंह, गुरमुख सिंह, लखविंदर सिंह विर्क, सुखविंदर सिंह विर्क, सिमरनजीत सिंह सहित तमाम किसानों ने शिरकत की। 

संबंधित समाचार