बरेली: आंवला चेयरमैन को पत्र भेजकर धमकी, 15 दिन में नहीं दिया इस्तीफा तो कर देंगे हत्या
बरेली, अमृत विचार। आंवला चेयरमैन को पत्र भेजकर धमकी दी गई है कि अगर वह 15 दिन में अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। उनकी हत्या की सुपारी भी दे दी गई है। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आबिद अली ने बताया कि वह नगर पालिका परिषद आंवला से दूसरी बार अध्यक्ष हैं। 30 सितंबर को उन्हें एक रजिस्टर्ड पत्र प्राप्त हुआ। पत्र भेजने वाले ने खुद का नाम धर्मवीर निवासी कच्चा कटरा आंवला बताया है। पत्र में पद से इस्तीफा देने की धमकी देते हुए आरोपी ने लिखा है कि अगर 15 दिन के अन्दर ऐसा नहीं किया गया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। इसके लिए सुपारी भी दे दी गई है।
आबिद अली ने बताया कि नगर के विकास कार्यों के लिए ज्यादातर उन्हें घर से बाहर रहना पड़ता है। पहले भी कुछ व्यक्तियों ने हमला किया था। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पत्र भेजने वाले ने बताया भ्रष्टाचारी
पत्र भेजने वाले ने लिखा है कि आबिद यदि अपनी जान बचाना चाहता हैं तो अपने पद से इस्तीफा दें। वह नगर पालिका परिषद में कार्य करने योग्य नहीं है। पूर्व में अध्यक्ष बने थे तो करोड़ों रुपये के घोटाले किए। थाना आंवला में मुकदमा पंजीकृत है। अपने परिवार के सदस्यों को पालिका आंवला में अस्थाई संविदा पर नियुक्त किया जो गैरकानूनी है। बेनामी संपत्ति भ्रष्टाचार करके अर्जित की है। सरकार के पक्ष में जब्त होना आवश्यक है। पद से 15 दिन के अंदर इस्तीफा अधिकारियों को प्राप्त करा दें नहीं तो तू मारा जाएगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: सद्दाम को रिमांड पर लेगी बारादरी पुलिस, जबरन जमीन कब्जाने की कोशिश समेत अन्य मामले में करेगी पूछताछ
