मुरादाबाद: मासूमों को डेंगू का डंक, 1 से 9 साल के चार बच्चों सहित 14 संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

महानगर के गोविंद नगर, आशियाना, पंडित नगर, पीएसी, बंगला गांव में मिले मरीज

मुरादाबाद, अमृत विचार। डेंगू का डंक अब मासूमों पर भारी पड़ रहा है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 1 से 9 साल की उम्र के चार बच्चे डेंगू संक्रमित मिले। इनके अलावा 75 वर्षीय बुजुर्ग भी डेंगू से पीड़ित मिलीं।

जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है। नये संक्रमितों में महानगर के मछली बाजार का रहने वाला एक वर्ष, पीएसी की रहने वाली छह वर्षीय बालिका, बंगला गांव की 14 साल की बिटिया के अलावा मछरिया का 9 साल का बच्चा और 14 साल का किशोर संक्रमित है। इसके अलावा महानगर के पूनम विहार के रहने वाले 69 साल के बुजुर्ग भी संक्रमित हैं। 

महिलाओं में नागफनी, पंडित नगर, बेगमपुर, आशियाना की रहने वाली मरीज हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। महानगर के जिन मोहल्लों में नये मरीज मिल रहे हैं इसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से जिला मलेरिया अधिकारी और वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भेजकर प्रभावित मोहल्लों में फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के लिए कहा गया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: सड़क हादसे में बाइक सवार मजदूर की मौत, अज्ञात पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार