लखनऊ जिला जेल में कैदी ने की आत्महत्या, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ जिला जेल में सोमवार को एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच कराने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, उज्जवल भट्ट नाम का शख्स जिला कारागार मे बंद था। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह उज्जवल भट्ट ने बेडशीट का फंदा बनाकर बैरक की खिड़की से लटक गया। जानकारी होते ही सुरक्षाकर्मियों ने उज्जवल को नीचे उतारा और वहां से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उज्जवल को मृतक घोषित कर दिया।

जेलर केके दीक्षित के मुताबिक उज्जवल पर हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। इसी तरह के मामले में कैदी को कोर्ट में पेश होना था, जहां उसे सजा सुनाई जानी थी। उज्जवल की उम्र करीब 26 साल बताई जा रही है। वह संवेदनशील बैरक में बंद था। उसी बैरक के जंगले से लटक कर आत्महत्या की है।

यह भी पढ़ें : बहराइच: पंचायत में ग्रामीण ने स्वीकारी महिला की हत्या की बात, कंकाल बरामद, हड़कंप

संबंधित समाचार