बरेली का गजेटियर तैयार कराने को जिला समिति गठित, पांच को पहली बैठक
बरेली, अमृत विचार। बरेली जिले के गजेटियर को नए सिरे से हिंदी भाषा में बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पहला कदम बढ़ा दिया है। जिला गजेटियर समिति गठित कर दी गई है। समिति में वरिष्ठ इतिहासकार सुधीर विद्यार्थी के साथ अपर जिला सत्र एवं न्यायाधीश कुमार मयंक भी शामिल किए गए हैं।
जिलाधिकारी अध्यक्ष और सीडीओ जग प्रवेश सचिव बने हैं। गजेटियर की रूपरेखा तैयार करने के लिए समिति की पहली बैठक की तारीख तय कर दी गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह की ओर से 29 सितंबर को ही समिति में सदस्य के रूप में शामिल अधिकारियों और वरिष्ठ लेखक सुधीर विद्यार्थी समेत अन्य को चिट्ठी भेज 5 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे से कलेक्ट्रेट में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया है। बैठक में गजेटियर में शामिल किए जाने वाले विषयों को लेकर चर्चा होगी।
दरअसल, अभी बरेली जिले का गजेटियर अंग्रेजों के समय का बना हुआ है। आजादी के बाद पहली बार बरेली समेत राज्य के सभी जिलों का गजेटियर नए सिरे से बनाने की कवायद शुरू की गई है। बरेली के नए गजेटियर में जिले के इतिहास, भूगोल, जलवायु, अवस्थिति, वर्षा, जनसंख्या, साक्षरता, उद्योग-धंधों, आर्थिक गतिविधियों, नगरों, जातियों, भाषा-साहित्य, संस्कृति आदि विषयों का आंकड़ों सहित उल्लेख किया जाएगा। 28 अगस्त को विशेष सचिव राजस्व अनुभाग ने जिलाधिकारी को नया गजेटियर बनाने के लिए चिट्ठी जारी की थी।
ये भी पढे़ं- बरेली: सद्दाम को रिमांड पर लेने के लिए बारादरी पुलिस कल कोर्ट में लगाएगी अर्जी
