सोनभद्र में बड़ा हादसा,  कुएं में लगा पंप निकालने उतरे दो सगे भाई समेत तीन की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सोनभद्र, अमृत विचार। जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवार गांव में बुधवार की सुबह कुएं में लगे पंप को निकालने के लिए नीचे उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया की बुधवार की सुबह बिजवार गांव निवासी सूर्य प्रकाश (31) अपने घर के पास स्थित कुएं में लगे पंप को निकालने के लिए कुएं में नीचे उतरा था। पंप निकालते समय वह जहरीली गैस के चपेट में आ गया और छटपटाने लगा। छोटे भाई को छटपटाते देख बड़ा भाई दीपक (35) उसे बचाने के लिए नीचे उतरा लेकिन वह भी जहरीली गैस के चपेट में आ गया और छटपटाने लगा। दो भाईयों को छटपटाते देखकर उनका पड़ोसी मित्र बलवन्त (40) भी दोनों को बचाने के लिए उतरा और वह भी जहरीली गैस के चपेट में आ गया। 

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुएं में कांटा फेंककर तीनों को बाहर निकाला और इलाज हेतु फौरन वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए जहां पर डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन तीनों शव को लेकर वैनी चले गए और शव को सड़क पर रखकर चिकित्सकों द्वारा लापरवाही करने और मुआवजे को लेकर जाम लगा दिया है। मौके पर तीन थानों की फोर्स पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें -श्रावस्ती में गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 6 गिरफ्तार

संबंधित समाचार