अयोध्या : चौक मस्जिद में मना जश्ने रिसालत, शायरों के कलाम से रौशन हुई महफिल
अयोध्या, अमृत विचार। वक्फ मस्जिद हसन रजा खां चौक में मंगलवार रात जश्ने रिसालत के मौके पर आल इंडिया महफिल का आयोजन किया गया। जिसमें बाहरी जिले और फैजाबाद के शायरों ने अपने कलाम पढ़े। इस मौके पर पर पूरी चौक मस्जिद को फूलों से सजाया गया था।
महफिल का संचालन मौलाना हैदर अली ताबिश ने किया। इस मौके पर पर तकरीर मौलाना वसी हसन खां ने की। मुख्य अतिथि जिला जज महाराजगंज सैयद सरवर हुसैन रिजवी ने जश्ने रिसालत पर अपना बयान पेश किया। महफिल के आयोजक व मुतावल्ली शुजात हुसैन वसीम, हामिद जाफर मीसम ने मुख्य अतिथि का खैरमकदम किया। महफिल में बाहर जिले से आए मेहमान शायर नजर सुल्तानपुरी , नजीर बाकरी, ऊर्फी जलालपुरी, मुंताजीर निमौलवी, नजर सुलतानपुरी ने अपने कलाम पेश किए। शहर के शायरों में शफक , गदीर इमाम, साहिल कलांपूरी, अर्शी मौलाई, जियारत फैजाबादी, जलाल हैदर ने अपने कलाम पढ़े। मस्जिद की सजावट लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही।
समाप्ति पर मस्जिद के मुतावल्ली व कनवीनर शफीक हुसैन रजी ने लोगों का शुक्रिया अदा किया। मौलाना जफर अब्बास कुम्मी, मुनीर आबिदी, जमाल मेंहदी, कैसर मेंहदी एडवोकेट, सफी हैदर, शावेज एडवोकेट, शादाब हुसैन राजन, अहमद जमीर सैफी, वसी हैदर गुड्डू, शमीम हैदर, इब्ने हसन शम्सी, कामिल हसनैन, फैजान मिर्जा, एहतेशाम हसनैन, महमूद, नेहाल मेंहदी, परवेज साजिद रजा, आफाक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -मऊ में गांधी जयंती पर भाजपा में खींचतान का वीडियो वायरल
