रामपुर: महमूदाबाद के राजा के निधन से रामपुर के शाही परिवार में शोक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने किया गम का इजहार, शोक स्वरूप नूर महल में रामपुर रियासत का शाही ध्वज झुकाया गया

रामपुर, अमृत विचार। महमूदाबाद के राजा आमिर मोहम्मद खां उर्फ सुलेमान मियां के निधन पर रामपुर के शाही खानदान में शोक का माहौल है। रामपुर के अंतिम शासक रहे नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने राजा महमूदाबाद के इंतकाल कर गम का इजहार किया है। शोक स्वरूप नूर महल पर लगा शाही ध्वज झुका दिया गया। नवेद मियां ने राजा महमूदाबाद के पुत्र प्रोफेसर अली खान और अन्य परिजनों से बात कर शोक व्यक्त किया है।

नवेद मियां ने बताया कि राजा आमिर मोहम्मद खां सीतापुर जिले की आन-बान और शान थे। वह 80 वर्ष के थे और दो बार महमूदाबाद से विधायक निर्वाचित हुए थे और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे। उनकी संपत्तियां लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी समेत यूपी के कई शहरों, उत्तराखंड, दिल्ली और विदेशों में भी हैं। नवेद मियां ने बताया कि राजा महमूदाबाद का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बुधवार को किले में रखा गया और कर्बला में उन्हें दफ्न किया गया। 

उनके जनाजे की नमाज में हजारों लोग शामिल हुए। उन्होंने बताया कि महमूदाबाद और रामपुर रियासत के शासकों के मध्य हमेशा ही अच्छे रिश्ते रहे हैं महमूदाबाद यूपी के सीतापुर जनपद की एक समृद्ध रियासत और अवध की सबसे बड़ी ताल्लुकदारी रही है। यहां के राजा आमिर मोहम्मद खां के निधन से गहरा सदमा हुआ है। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:- दुर्गा माता के भक्ति में डूबे राकेश मिश्रा, नवरात्र के स्पेशल स्पेशल मौके पर गाना किया रिलीज

संबंधित समाचार