डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड: अब कुर्क होगी मुख्य आरोपी अजय नारायण की संपत्ति, नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

विधि संवाददाता, सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले में संविदा चिकित्सक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में नरायनपुर निवासी मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह पुत्र जगदीश नरायन के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की की नोटिस जारी की है। बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी की अदालत में कोतवाली नगर की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

सीजेएम ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। इसी मामले में मुख्य आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है।

गौरतलब हो कि कोतवाली नगर के शास्त्री नगर में 23 सितंबर की देर शाम जयसिंहपुर सीएचसी पर तैनात संविदा चिकित्सक डा. घनश्याम तिवारी ड्यूटी से नगर के शास्त्री नगर स्थित किराये के मकान में घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने उन्हें पीटकर मरणासन्न कर ई-रिक्शे पर लादकर घर भेज दिया। गंभीर रूप से घायल चिकित्सक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दौरान इलाज उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर नरायनपुर के अजय नारायण सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

विवेचना में अजय नारायण के पिता जगदीश नरायन का सामने आया जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था लेकिन अजय अभी भी फरार है। कोर्ट ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 का तहत कार्रवाई की नोटिस जारी की है, जिसमें एक महीने के भीतर कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करने पर उसकी संपत्तियां कुर्क की जा सकती हैं। नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने आरोपी अजय नारायण के खिलाफ बुधवार को 82 की कार्रवाई की मांग की थी।

यह भी पढ़ें:-फिरोजाबाद: युवक की पिटाई मामले में जांच के आदेश, जानें मामला

संबंधित समाचार