दबंगई: विधायक के लोगों ने जेसीबी से खोद दी 500 मीटर सड़क, पीडब्ल्यूडी अधिकारी चुप
जैतीपुर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। तिलहर, जैतीपुर, दातागंज-बदायूं मार्ग पर थाना जैतीपुर क्षेत्र में रात करीब 500 मीटर बनी नई सड़क को जेसीबी से जगह-जगह खोद दिया गया। कई जगह गड्ढे भी कर दिए। आरोप है कि विधायक प्रतिनिधि जगबीर सिंह सहित 15-20 लोग लाठी-डंडा लेकर आए।
प्लांट में आग लगा देने की धमकी दी व सड़क निर्माण कर रहे लोगों को मार पीटा और भगा दिया, फिर जेसीबी से सड़क खोदकर काफी नुकसान पहुंचा दिया। ठेकेदार की शिकायत पर आरोपी समेत 15-20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मुख्यमंत्री के कर्मक्षेत्र गोरखपुर जिले के मोहल्ला चकरा प्रथम निवासी ठेकेदार रमेश सिंह ने बताया कि उनकी फर्म मैसर्स शकुंतला सिंह नाम से है। वह तिलहर, जैतीपुर, दातागंज बदायूं मार्ग का निर्माण कार्य करा रहे हैं। बताया कि स्वयं को विधायक का प्रतिनिधि बताने वाला जगवीर कई माह से उन्हें परेशान कर रहा है। इससे शासकीय कार्य में बाधा पड़ रही है। कई बार कार्य कर रहे कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई। दो अक्टूबर की रात को जगवीर 15-20 लोगों के साथ आया और मजदूरों व कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
इसके साथ ही आरोपी ने जेसीबी से रोड को जगह जगह से उखाड़कर फेंक दिया। इसके साथ ही आरोपी जगवीर ने प्लांट में आग लगा देने की धमकी दी है। शिकायत पर पुलिस ने विधायक का प्रतिनिधि बताने वाले जगवीर समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने पूरी तरह चुप्पी साध ली है। अधिशासी अभियंता रथिन सिन्हा का तीसरे दिन भी मोबाइल फोन बंद रहा और वह अपने ऑफिस में भी नहीं बैठे।
काम करने से डर रहे कर्मचारी
ठेकेदार रमेश सिंह ने बताया कि भयभीत कर्मचारियों ने कार्य करने से इनकार कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि उन्होंने दोबारा कार्य किया तो जगवीर उनकी हत्या कर सकता है या करवा सकता है। इसलिए सुरक्षा मिलनी चाहिए। इसी वजह से फिलहाल काम बंद कर दिया है। ठेकेदार ने बताया कि जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक कार्य नहीं करेंगे।
पीडब्ल्यूडी मंत्री के जिले में क्वालिटी से समझौता नहीं: विधायक
कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस का कहना है कि ठेकेदार ने 30 प्रतिशत कम पर टेंडर डाल दिया। 30 प्रतिशत कम लागत में हाइवे का निर्माण संभव नहीं होता। पीडब्ल्यूडी मंत्री के जिले में ही सड़क निर्माण की क्वालिटी से समझौता नहीं हो सकता। खुद भी गुणवत्ता पर नजर रख रहा था।
यही वजह है कि काम न करना पड़े और क्लेम के चक्कर में ठेकेदार ने यह साजिश रची और उन पर व उनके लोगों पर निराधार आरोप लगाए। हाइवे पर पुलिस चौकी के पास मारपीट और जेसीबी से कोई सड़क कैसे खोद सकता है? अगर उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है तो रात में ही 112 पुलिस या फिर थाने पर सूचना क्यों नहीं दी गईं। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ताकि सच सामने आ सके।
जगवीर सिंह नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ पहुंचकर जेसीबी से 500 मीटर सड़क खोदकर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।-संजीव कुमार वाजपेयी, एसपी ग्रामीण।
रोड तोड़ने की घटना के बारे में जानकारी नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो ठेकेदार को मुझसे मिलना चाहिए था। किसी भी जनप्रतिनिधि का प्रतिनिधि ऐसा करता है तो निंदनीय है। इससे पार्टी पर असर पड़ेगा। इस घटना में जो भी आरोपी हो उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए-केसी मिश्रा, जिलाध्यक्ष- भाजपा
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: सरकारी धान खरीद में नमी बनी बाधा, ज्यादातर सेंटर रहे सूने
