महाभियान: प्रदेश में टॉप पर रहा शाहजहांपुर जिला सहकारी बैंक
शाहजहांपुर, अमृत विचार। सहकारिता सदस्यता महाभियान में शाहजहांपुर जिला सहकारी बैंक प्रदेश में टॉप पर रहा है। बैंक ने कुल एक लाख 24 हजार 47 सदस्य बनाए हैं, जो प्रदेश की अन्य सहकारी बैंकों की अपेक्षा ज्यादा हैं। एक लाख 19 हजार 319 सदस्यों के साथ बुलंदशहर प्रदेश में दूसरे और खीरी तीसरे पायदान पर रही। बुधवार को प्रधान कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने इस बात की जानकारी दी।
प्रेस वार्ता में बैंक अधिकारियों ने चेयरमैन डीपीएस राठौर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को गति प्रदान करने और सुदूर क्षेत्र के किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के निर्देशन में सितंबर माह में सदस्यता महा अभियान चलाया गया।
शाहजहांपुर को 280 सदस्य प्रति पैक्स के अनुपात में 32200 सदस्यों का लक्ष्य दिया गया, जिसके सापेक्ष तीन सौ प्रतिशत से ज्यादा एक लाख 24 हजार 47 सदस्य बनाते हुये इतिहास रचते हुए प्रदेश में पहला स्थाना हासिल किया। वहीं बुलंदशहर 119329 सदस्यों के साथ दूसरे व लखीमपुर खीरी 84139 सदस्यों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। प्रति पैक्स औसत सदस्यता में पड़ोसी जनपद पीलीभीत दूसरे और रामपुर 840.94 तीसरे स्थान पर रहे।
डीसीबी अध्यक्ष ने सहकारिता के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया। कहा कि सभी की दिन रात की मेहनत से यह मुकाम हासिल हुआ है। प्रेसवार्ता में सहायक आयुक्त सहकारिता प्रवीण कुमार, महाप्रबंधक सौरभ द्विवेदी, उप महाप्रबंधक एसपी त्रिपाठी, संजय वर्मा व राजेश कुशवाहा, एडीसीओ आनंद श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, चंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- दबंगई: विधायक के लोगों ने जेसीबी से खोद दी 500 मीटर सड़क, पीडब्ल्यूडी अधिकारी चुप
