शरद पवार ने क्या जांच एजेंसियों के भय से 2019 में भाजपा से संपर्क किया था: फडणवीस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को जानना चाहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने 2019 में क्या केंद्रीय जांच एजेंसियों के भय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संपर्क कर सरकार बनाने की इच्छा जताई थी? 

फडणवीस ने यह टिप्पणी शरद पवार द्वारा उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व में राकांपा की ओर से की गई बगावत और इस साल जुलाई में भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल होने की आलोचना करने के एक दिन बाद आई है। शरद पवार ने कहा था कि जो भाजपा के साथ गए हैं उनका राकांपा से कोई लेना देना नहीं है और उन्होंने जांच एजेंसियों के भय से पाला बदला है। 

फडणवीस ने बुधवार को दावा किया था कि शरद पवार ने भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनाने की इच्छा जताई थी। हालांकि, राकांपा सुप्रीमो ने उनके दावे का खंडन किया था। एक कार्यक्रम से इतर जब संवाददाताओं ने पवार की टिप्पणी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस यह जानना चाहता हूं कि क्या वह (शरद पवार) 2019 में भाजपा के पास केंद्रीय जांच एजेंसियों के भय से आए थे? यहां तक 2017 में भी पवार ने (भाजपा के साथ)सरकार बनाने की संभावना पर चर्चा की थी। वह बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि क्यों लोगों ने उनकी पार्टी छोड़ी।’’ 

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘साथ छोड़ने के बाद अपने ही सहयोगी रहे लोगों पर आरोप लगाना अनुचित है।’’ फडणवीस ने दोहराया कि 2019 में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन शरद पवार की सहमति से लगा था। उन्होंने कहा, ‘‘ यह शरद पवार थे जिन्होंने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने पर सहमति दी थी...इसी वजह से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा। जो भी मैं कह रहा हूं वह सच है।’’ 

अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर फडणवीस ने कहा, ‘‘ अजित पवार प्रमुख नेता है लेकिन लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। जो भी राजनीति में होता है उसकी हमेशा कुछ आकांक्षाएं होती हैं। आगामी चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।’’ 

ये भी पढे़ं- आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करना होगा, कठोर रुख अपनाने की जरूरत: अमित शाह

 

संबंधित समाचार