सुप्रीम कोर्ट का केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस, चार सप्ताह के भीतर मांगा जवाब, जानें मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले ‘मुफ्त की रेवड़ियां’ बांटने का आरोप लगाने वाली जनहित याचिका पर दोनों राज्य की सरकारों से शुक्रवार को जवाब मांगा। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने जनहित याचिका पर केंद्र, निर्वाचन आयोग तथा भारतीय रिजर्व बैंक को भी नोटिस जारी किया। 

याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि दोनों राज्य की सरकारें मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए करदाताओं के पैसों का दुरुपयोग कर रही हैं। याचिकाकर्ता की पैरवी करने वाले वकील ने कहा, ‘‘चुनाव से पहले सरकार द्वारा नकदी बांटने से ज्यादा खराब और कुछ नहीं हो सकता। हर बार यह होता है और इसका बोझ आखिरकार करदाताओं पर आता है।’’ पीठ ने कहा, ‘‘नोटिस जारी करिए। चार सप्ताह के भीतर जवाब दीजिए।’’ न्यायालय ने भट्टूलाल जैन की जनहित याचिका पर सुनवाई की और इसे मामले पर लंबित एक अन्य याचिका के साथ नत्थी करने का आदेश दिया। 

ये भी पढ़ें- Assembly Elections 2023: 5 राज्यों में चुनाव को लेकर EC की बैठक, MP-राजस्थान में एक फेज तो छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में हो सकता है चुनाव

संबंधित समाचार