गोंडा: इलाज कराने अस्पताल गई महिला से शोहदों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर देवर को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा। जिले के स्वायत्तशाषी मेडिकल कालेज में बृहस्पतिवार की देर शाम इलाज कराने गई एक महिला के साथ छेडछाड़‌ किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इलाज के लिए अस्पताल आई महिला से अस्पताल परिसर में मौजूद शोहदों ने छेडखानी की। जब महिला और उसके साथ आए उसके देवर ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी।  मारपीट की सूचना पर पहुंची

पुलिस ने पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई लेकिन कार्रवाई करने के बजाय मामला रफा दफा कर दिया गया। शुक्रवार को छेड़छाड़ और मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने इसका संज्ञान लेकर नगर कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है।

 
शनिवार की शाम को जिले के स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज में नगर कोतनाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने देवर के साथ इलाज करने के लिए गई थी। अस्पताल में पहले से मौजूद दबंग शोहदों ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला के साथ इलाज कराने आए उसके देवर ने इसका विरोध किया तो शोहदे मारपीट पर आमादा हो गए। उन्होने अभद्रता करते हुए महिला के देवर को पीटना शुरू कर दिया। 

युवक को पिटता देख अस्पताल परिसर में मौजूद तमाम लोग जुट गए। कई लोगों ने दबंगों के चंगुल से पिट रहे युवक को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन आरोपी युवक को पकड़ कर घसीटते रहे। इसी बीच नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को पड़कर थाने ले गई, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने दबंगई कर रहे युवकों को छोड़कर मामले को रफा दफा कर दिया।

शुक्रवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया। एसपी अंकित मित्तल ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नगर कोतवाली पुलिस को शोहदों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

मेडिकल कालेज की सुरक्षा पर सवाल

अमृत विचार:  सुरक्षा के लिहाज से मेडिकल कालेज में 24 घंटे पुलिस ड्यूटी रहती है। इसके अतिरिक्त अस्पताल की तरफ से कई सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहते हैं, लेकिन शनिवार की शाम को जिस वक्त यह घटना हुई उसे समय ना तो कोई पुलिसकर्मी और न ही सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचा। दबंग शोहदे महिला और उसके साथ ही युवक को घसीटते रहे और उसके साथ मारपीट करते रहे, लेकिन अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था नदारद रही। अस्पताल परिसर में हुई इस वारदात ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 

नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में दो गिरफ्तार 

वहीं परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने दो युवकों पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेडखानी करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीडिता की मां के मुताबिक गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने शुक्रवार को उसके नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की।

पीड़िता में शोर मचाया तो आरोपी भाग निकले। दोनों आरोपी अल्पसंख्यक समुदाय के बताए जा रहे हैं इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो गांव में तनाव फैल गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष शेषमणि पांडे ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी नूरहसन व मेराज उर्फ बचऊ के खिलाफ छेड़छाड़ वह पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार कर न्यायलय रवाना किया गया है।

यह भी पढ़ें: X, Youtube और Telegram से हटाई जाएगी यौन उत्पीड़न साम्रगी, सरकारी ने जारी किया नोटिस

संबंधित समाचार