बाराबंकी : अत्याधुनिक थाने में तब्दील होगी सूरतगंज पुलिस चौकी
पुलिस अधीक्षक ने भवन निर्माण के लिए किया जमीन का निरीक्षण
सूरतगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके की सूरतगंज पुलिस चौकी को मॉडर्न पुलिस थाना बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। सूरतगंज में मॉडर्न थाने के निर्माण के लिए राजस्व प्रशासन की ओर से मुहैया कराई गई जमीन का एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जायजा लिया। एसपी ने बताया कि थाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती और इंफ्रास्ट्रक्चर की कार्ययोजना तैयार कर पुलिस मुख्यालय भेजी जाएगी।
सूरतगंज में मॉर्डन पुलिस थाना खुलने से पब्लिक के बीच खुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अच्छा मेसेज गया है। ऐसे में क्राइम कंट्रोल करने में भी मदद मिलेगी। एसडीएम अनुराग सिंह ने थाने के लिए प्रस्तावित जमीन की एसपी को पूरी जानकारी दी। इसके बाद एसपी ने पुलिस कर्मियों के आवास के लिए लकड़ी पुल स्थित सीलिंग की लगभग तीन बीघे जमीन का मुआयना किया। श्री सिंह ने बताया कि चिन्हित जमीन पर शासन से बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इससे लोगो को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मिलेगी।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी में वित्तीय अनियमितता और अराजकता पर प्रधानाध्यापक निलंबित
