बाराबंकी में वित्तीय अनियमितता और अराजकता पर प्रधानाध्यापक निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हैदरगढ़ /बाराबंकी, अमृत विचार। विकास क्षेत्र के सरान्य रावत गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर करुणा शंकर शुक्ला को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रधान व स्टाफ ने  शिकायत की थी।

निलंबित किए गए हेडमास्टर की शिकायत ग्राम प्रधान संतोष शुक्ल एवं विद्यालय के स्टाफ ने की थी। आरोप लगाया गया कि हेडमास्टर स्वयं शिक्षण कार्य न करके मोबाइल चलाते रहते हैं।दबाव पड़ने पर अनुचर से शिक्षण कार्य कराते हैं।कम्पोजिट ग्राण्ट खर्च हो गई।लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। प्रचण्ड गर्मी में विद्यालय के कमरे के पंखे व लाइट उतरवा लिया। बच्चे गर्मी में बिलबिलाते रहे। यही नहीं 3 अगस्त को कक्षा 7 के एक दलित छात्र की पिटाई एवं जातिसूचक शब्द कहने का आरोप है।

सभी मामलों की जांच करने गए बीईओ को शिकायतें सही मिली। यही नहीं उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना,स्टाफ पर रौब गालिब करना, अनुशासन हीनता एवं अभिलेखों में त्रुटियां पाई गई। बीईओ ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को भेजी। बीएसए ने रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया। बीएसए द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबित हेडमास्टर करुणा शंकर शुक्ल अपनी हाजिरी चकौरा गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में देंगे।

ये भी पढ़ें -पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व विधायक अनिल दोहरे, अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

संबंधित समाचार