मुरादाबाद : एडवोकेट प्रदीप सक्सेना ने चित्रांश कायस्थ कल्याण बोर्ड गठन करने को मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
राजनीतिक व आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए बोर्ड गठन को बताया जरूरी
प्रदीप सक्सेना, एडवोकेट, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा
मुरादाबाद, अमृत विचार। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप सक्सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसमें प्रदेश में कायस्थ समाज को सरकार के द्वारा उपेक्षित करने पर नाराजगी जताई। कायस्थ समाज के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री से चित्रांश कायस्थ कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग की।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उनका कहना है कि कायस्थ समाज के लोग उच्च शिक्षित हैं। जो देश की आजादी से लेकर अब तक देश के विकास में निरंतर सहयोग करते हैं। कायस्थ न तो कृषक समाज है और न ही उद्योग, व्यापार में अग्रणी। उच्च शिक्षित होने के बाद भी उनके आर्थिक, राजनीतिक अधिकार की उपेक्षा सरकारें करती हैं। केवल वोट देने के समय उनकी याद आती है। जबकि इस समाज के लोग हमेशा सरकार के साथ सहयोग की भावना से जुड़े रहते हैं।
राजनीतिक क्षेत्र में भी उनकी सहभागिता को राजनीति दलों का भरपूर समर्थन नहीं मिलता। ऐसे में कायस्थ समाज के उत्थान के लिए चित्रांश कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन को स्वीकृति प्रदान करें। पूर्व में भी इससे संबंधित मांग पत्र दिया गया था लेकिन ध्यान न देने से समाज के लोगों में नाराजगी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजस्थान सरकार द्वारा चित्रांश कायस्थ बोर्ड का गठन करने की जानकारी देकर उत्तर प्रदेश में बोर्ड गठित करने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : केनरा बैंक के कैशियर को पत्नी ने भाई व अन्य से पिटवाया, जानिए पूरा मामला
