लखनऊ : एयरपोर्ट कर्मी के घर दिन दहाडे़ लाखों की चोरी
लखनऊ, अमृत विचार। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र निवासी एयरपोर्ट कर्मी के फ्लैट से चोरों ने दिन दहाड़े लाखों का सामान पार कर दिया। थाने में पुलिस को सुशीला सिंह पत्नी स्व. यशपाल सिंह चौहान निवासी टाइप-2 एयरपोर्ट कॉलोनी, हिंदनगर ने तहरीर दी। बताया कि मैं अमौसी एयरपोर्ट पर हैंगर विभाग में क्लर्क हूं। राेज की तरह की शुक्रवार को ऑफिस गई थी। शाम को ताला खोलकर घर के अंदर पहुंची तो कमरे व अलमारी के लॉक खुले पड़े थे और फर्श पर सामान बिखरा पड़ा था। इसके साथ ही अलमारी और शोकेस में रखे मेरे व मेरी बेटी के लाखों के आभूषण, बैंक की कई एफडी और पोस्ट ऑफिस की ईडी चोरी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : अबू आजमी के खिलाफ छापेमारी के बाद IT ने कुर्क की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति
