मुरादाबाद : डीएम-एसएसपी ने चौकीदारों को समझाई भूमिका, सहयोग से रोक सकते हैं घटना
एसएसपी ने घटना रोकने को थानेदार-चौकीदार का आपस में तालमेल जरूरी बताया
सीसीटीवी कैमरा डिस्प्ले कक्ष का उद्घाटन करते डीएम व एसएसपी।
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोई भी घटना रोकने के लिए चौकीदारों की सबसे बड़ी भूमिका हो सकती है। इसलिए थानेदार और स्टॉफ का चौकीदारों से सामंजस्य जरूरी है। ये बातें शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना ने बिलारी थाने में कहीं।
उन्होंने चौकीदारों से कहा कि पुलिस आपके सहयोग से घटनाओं को रोक सकती है और अपराधों में कमी लाने में सफल हो सकती है। इसलिए अपराध से जुड़ी कोई सूचना छिपाए नहीं और न ही उसे बताने में देर करें, तत्काल बीट सिपाही-दरोगा या थानाध्यक्ष को सूचित करें। डीएम-एसएसपी ने थाने में बने सीसीटीवी डिस्प्ले कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। चौकीदारों से संवाद कर उन्हें वस्त्र और टॉर्च भेंट कीं। अधिकारियों ने ऑपरेशन त्रिनेत्र में गांव-कस्बों में जरूरत वाले स्थानों पर जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरों को लगवाने के लिए आग्रह भी किया।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को तीन मंजिला बैरक निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने की हिदायत दी है। उन्होंने चेताया भी कि निर्माण में कहीं कोई लापरवाही सामने आती है तो वह संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे। उधर, अधिकारियों से सम्मान पाकर गदगद चौकीदारों ने कहा, वे अपने क्षेत्र की हर संदिग्ध सूचना बीट सिपाही से लेकर थानाध्यक्ष तक से साझा करेंगे, चौकीदारों ने बताया कि उनके गांवों में जमीन-जायदाद से जुड़े मामले भी रहते हैं। इसको लेकर भी लोग झगड़ते हैं। एसएसपी ने चाैकीदारों को भरोसा दिया कि उनकी हर सूचना को गोपनीय रखा जाएगा। कहा कि चौकीदार थाने पर आवागमन बनाए रखें। इस मौके पर एसपी देहात संदीप कुमार मीना, सीओ डॉ. अनूप सिंह भी थे।
जीर्णोद्धार कराया, शुरू हो रहा बैरक निर्माण
बिलारी थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में थानाध्यक्ष, महिला डेस्क, आगंतुक कक्ष आदि सभी अनुभाग वाले भवन को जीर्णोद्धार कराया गया है। थाने के पीछे तीन मंजिला बैरक बननी शुरू हो रही है। बेसमेंट तैयार हो रहा है। इस बैरक के बनने के बाद पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय समस्या समाप्त हो जाएगी।
367 कैमरा और 50 की कनेक्टिविटी संग डिस्प्ले
थानाध्यक्ष अमित कुमार तोमर ने बताया कि थाने में सीसीटीवी कैमरों के डिस्प्ले की तीन बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। प्रत्येक स्क्रीन पर नौ सीसीटीवी कैमरों का डिस्प्ले हो रहा है। इस तरह 27 कैमरों का एक साथ डिस्प्ले संचालन शुरू हो गया है। इसी में कुल 50 कैमरों के डिस्प्ले के लिए कनेक्टिविटी कराई गई है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अब तक कुल 367 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 87 ग्राम पंचायतें हैं और इनमें राजस्व गांवों को जोड़कर कुल 134 गांव हैं। इनमें कुल 89 चौकीदार नियुक्त हैं, जो अपराध रोकने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: मारपीट-फायरिंग प्रकरण के दो आरोपी गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद
