अमृत विचार इम्पैक्ट : सीएचसी में वसूली करवाने वाली स्टॉफ नर्स का स्थानांतरण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में तैनात स्टाफ नर्स द्वारा अपने प्राइवेट कर्मी को बुलाकर घूस का रुपया लेते हुए वीडियो वायरल हो हुआ। सीएमओ ने वायरल वीडियो की जांच के निर्देश अधीक्षक दिए। जांच के बाद स्टॉफ नर्स का स्थानांतरण कर दिया गया है।

जरवल विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद में स्टॉफ नर्स सुनीता वर्मा की तैनाती है। स्टाफ नर्स ने अपनी सहायता के लिए दो लेडीज कर्मचारियों को रखा है। उनके द्वारा वह डिलीवरी और अन्य कार्य करवाती हैं, इसके बाद उसका रुपए वसूलती हैं। शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें करनैलगंज के बरगदी कोट गांव निवासी ग्रामीण प्रदीप से पत्नी ननकई से इलाज के लिए पूजा नाम की महिला ने 800 रूपये लिया। स्टॉफ नर्स ने स्वयं रूपये न लेकर प्राइवेट कर्मी को दिलाई। इसका वीडियो जिले के सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने रविवार के अंक में प्रमुखता से किया। 

19 - 2023-10-08T212848.782

वायरल वीडियो की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके सिंह ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर कुंवर रितेश से करवाई। मामला सही मिलने पर सीएमओ ने स्टॉफ नर्स का स्थानांतरण देवीदासपुर पीएचसी में कर दिया है। साथ ही सीएमओ ने विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक सीएमओ मामले में काफी नाराज हो गए। उन्होंने स्टॉफ नर्स को बर्खास्त करने का निर्देश दे दिया। लेकिन एक चिकित्सक के कहने पर नौकरी बच गई।

ये भी पढ़ें -देवरिया हत्याकांड : पीड़ितों से मिलेगा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल

संबंधित समाचार