मथुरा: निवेश के बहाने धोखा देने वालों से रहे सावधान- सूर्यकांत शर्मा 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

मथुरा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज से शुरू हुए विश्व निवेशक सप्ताह के दौरान एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंडस इन इंडिया (एएमएफआई) के वरिष्ठ सलाहकार सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि अपनी मेहनत की कमाई से की गयी बचत को चिट फंड या अनियमित योजनाओं में लगाने से आपकी गाढ़ी कमाई के डूबने का खतरा रहता है।

यहां सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं में कम समय में अधिक लाभ देने का वायदा तो किया जाता है पर अधिकतर मामलों में निवेशक का पैसा डूब जाता है। म्यूचुअल फंड निवेश करने का सुरक्षित तरीक़ा है,जिसमे जोखिम है । परंतु लंबी अवधि के लिए निवेश करने से जोखिम कम हो जाता है ।

प्रत्येक श्रेणी के निवेशक के लिए और व्यक्तिगत निवेशक की जोखिम क्षमता के अनुसार योजनाएं मौजूद हैं। इसमें धनराशि को एक रात के लिए भी निवेश कर कुछ रिटर्न अर्जित किया जा सकता हैं और मध्यावधि और लंबी अवधि के लिए भी निवेश कर लाभ कमाया जा सकता है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने बताया कि म्यूचुअल फंड निवेश का एक अप्रत्यक्ष तरीका है जहां व्यक्ति सीधे निवेश नहीं कर रहा है बल्कि अपना पैसा विशेषज्ञों को दे रहा है जिन्हें फंड मैनेजर के रूप में जाना जाता है। 

फंड मैनेजर के साथ एक मजबूत अनुसंधान टीम है जो अनुसंधान के माध्यम से योजना के उद्देश्य को सफल बनाने में सहयोग करते हैं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में एएमएफआई के वरिष्ठ सलाहकार ने बताया कि यद्यपि दुनिया में भारत में बचत करने वालों की संख्या बहुत अधिक है किन्तु वे बचत करते समय किसी प्रकार का जोखिम नही उठाना चाहते और परंपरागत तरीकों में ही निवेश करते हैं।

उनका कहना था कि थोड़ा जोखिम उठाने से यदि अच्छा लाभ मिल जाय तो उतना जोखिम तो उठाना ही चाहिए। उन्होंने बताया कि सही निवेश के प्रति निवेशकों को जागरूक करने के लिए ही विश्व निवेशक सप्ताह विश्वभर में मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मथुरा के बरसाना में 50 करोड़ से बनेगा पर्यटक सुविधा केन्द्र

संबंधित समाचार