Jawan Box Office Collection : शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ 1100 करोड़ पार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की जवान 07 सितंबर को प्रदर्शित हुई थी। जवान फिल्म की रिलीज के पांचवे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। इस फिल्म ने अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में 1100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी के साथ ‘जवान’ साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जवान रिकार्ड कमाई कर रही है। जवान की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। फिल्म जवान के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड आंकड़े सामने आ चुके हैं।  रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से फिल्म जवान का ऑफिशियल कलेक्शन बताया गया है। जवान' ने दुनियाभर में 1117.39 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

https://www.instagram.com/p/CyLEd4bp5N8/

गौरी खान और शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म जवान को प्रोड्यूस किया गया है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा भी शामिल है।

ये भी पढ़ें : दर्शकों को लुभा रही लघु फिल्म 'Country of Blind', विशिष्ट पोशाकें देखकर हुए आश्चर्यचकित

संबंधित समाचार