गाजियाबाद में महिला और ट्रैफिक दारोगा के बीच मारपीट, चप्पल से की पिटाई - देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गाजियाबाद, अमृत विचार। एनएच -9 पर जोरदार हंगामा हो गया। सड़क पर जा रहे लोग पुलिसकर्मी और महिला के बीच हो रही मारपीट देखने के लिए खड़े हो गए। कनवानी पुस्ता रोड पर एक महिला ने ट्रैफिक दारोगा पर चप्पलों की बरसात कर दी। मारपीट के बीच दारोगा ने भी महिला को कई थप्पड़ मारे। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार महिला ई-रिक्शा चालक है और गाड़ी खड़ी करने को लेकर उसका ट्रैफिक दारोगा से विवाद हुआ था। जिसके बाद महिला ने उसे कई चप्पलें मारीं। खुद को पिटता पाकर दारोगा ने भी महिला को धक्का देते हुए उसे कई थप्पड़ जड़े। सूत्रों के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर महिला को हिरासत में लिया गया है। 

ये भी पढ़ें - देवरिया नरसंहार मामले में बड़ी कार्रवाई, फतेहपुर गांव में लगाई गई धारा 144      

संबंधित समाचार