बरेली: बिहार राज्य में जातिगत जनगणना में भारी घोटाले को लेकर भारत जोड़ो पार्टी ने किया विरोध 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। बिहार राज्य में हुई जातिगत जनगणना को लेकर भारत जोड़ो पार्टी ने इसका विरोध किया है। उन्होंने इस जातिगत जनगणना में भारी घोटाला बताया है। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी ज्ञापन देते हुए बताया कि बिहार राज्य में जातीय जनगणना में भारी घोटाला हुआ है।

सभी चीजों को देखते हुए बिहार में अपने सामाजिक सर्व समाज फाऊंडेशन इंडिया व एम राष्ट्रीय शाह समाज फाऊंडेशन इंडिया और शाह उलमा ए काउंसिल बोर्ड संगठन और राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद की फैसला लिया है कि बिहार सरकार की जनगणना में भारी घोटाला हुआ है और चूक हुई है।

वह भारत सरकार और बिहार सरकार से राष्ट्रपति  से यह मांग करते हैं कि जनगणना को दोबारा  कराया जाए। ध्यान केंद्रित करने का विषय यह है की SC, ST, OBC पिछड़ा अति पिछड़ा और साई, फकीर, दीवान, मदर, मुस्लिम 20 लाख समाज की बड़ी जनसंख्या है जिसे 7 लाख के करीब दिखाया गया है। जो न्याय संगत नहीं है।

मुस्लिम और समाज की छोटी-छोटी बिरादरियां में जनगणना में काफी बड़ी चूक हुआ है। जनगणना अधिकारियों ने डोर टू डोर ना जाकर केवल गांव कस्बे शहर के नेताओं से मिलकर सर्वे को किया है।

जिसे आम भाषा में खाना पूर्ति कहते हैं। जनगणना सभी जांच करने के बाद की जानी चाहिए जो इस जनगणना में नहीं हुआ मुस्लिम परसेंटेज 17.7% दिखाया गया है । जबकि बिहार प्रदेश में मुस्लिम आबादी 2011 में 17% थी अब करीब 20 से 22 प्रतिशत  होनी चाहिए जो सर्वे रिपोर्ट गलत है।

ये भी पढे़ं- पश्चिम बंगाल: ईडी ने नौकरी घोटाले की जांच में चावल मिलों की ली तलाशी

संबंधित समाचार