अयोध्या: इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
अयोध्या, अमृत विचार। उदया पब्लिक स्कूल में बुधवार को डॉ. कनक त्रिपाठी मेमोरियल इंटर स्कूल इंग्लिश डिबेट का आयोजन किया गया। जूनियर तथा सीनियर वर्ग में संपन्न हुई प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल, कैम्ब्रियन स्कूल, एमआईएस एकेडमी, अवध इंटरनेशनल स्कूल, डीआरएम व उदया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
जूनियर वर्ग में सनबीम स्कूल व अवध इंटरनेशनल स्कूल प्रथम स्थान पर, उदया पब्लिक स्कूल दूसरे तथा द कैम्ब्रियन स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3100, द्वितीय पुरस्कार 1100 व तृतीय पुरस्कार 500 रुपये दिया गया। सीनियर वर्ग में उदया पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान, द कैम्ब्रियन स्कूल दूसरे स्थान, अवध इंटरनेशनल स्कूल व एमआईएस स्कूल तीसरे स्थान पर रहे।
सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार 4100, द्वितीय पुरस्कार 2100 व तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये प्रदान किये गये। वेस्ट स्पीकर के रूप में उदया पब्लिक स्कूल की समीक्षा यादव प्रथम अदिति सिंह द्वितीय, अवध इंटरनेशनल के अप्रित तिवारी तृतीय व सनबीम स्कूल के गौरव तिवारी चौथे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि एवं निर्णायकों के रूप में डॉ. असीम त्रिपाठी हेड ऑफ डिपार्टमेंट साकेत महाविद्यालय एवं डॉ. मीनू दूबे, हेड ऑफ डिपार्टमेंट अंग्रेजी विभाग, मनूचा डिग्री कालेज थी।
डिबेट कार्यक्रम में मीता श्रीवास्तव, सुमित जॉन, रोहित शर्मा, परमीत सिंह, वैशाली ने अहम भूमिका निभायी। इस अवसर पर उदया ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, मैनेजिंग डायरेक्टर अपूर्वा त्रिपाठी, अभय सिंह, प्रिंसिपल जीवेन्द्र सिंह, वाइस प्रिंसिपल निधी सिन्हा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नाटक के माध्यम से छात्राओं को गुड व बैड टच की दी गई जानकारी
